ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊनिजीकरण के विरोध में निकाली पदयात्रा

निजीकरण के विरोध में निकाली पदयात्रा

अटेवा के तत्वावधान में एनपीएस व निजीकरण भारत छोड़ो के उद्देश्य से एक पदयात्र निकाली...

निजीकरण के विरोध में निकाली पदयात्रा
हिन्दुस्तान टीम,मऊSat, 23 Oct 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

मऊ। अटेवा के तत्वावधान में एनपीएस व निजीकरण भारत छोड़ो के उद्देश्य से एक पदयात्र निकाली गयी। सोनीधापा के मैदान से आज़मगढ़ मोड़ होते हुए रोडवेज स्थित स्वततंत्रा संग्रामसेनानी अलगू राय शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सम्पन्न हुई। पदयात्रा में अनुशासित तरीके से होर्डिग, बैनर व नारा लगते हुए पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण का विरोध करते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया। पदयात्रा को प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। पदयात्र का नेतृत्व कर रहे अटेवा के आज़मगढ़ मण्डल के मण्डलीयमंत्री व पदयात्रा व 21 नवम्बर को लख़नऊ में आयोजित होने वाली शंखनाद रैली के आज़मगढ़ मण्डल के प्रभारी राजेश सिंह के साथ अटेवा के जिला संयोजक नीरज राय व जिला महामंत्री बिरजु सरोज , संरक्षक श्यामसुंदर यादव, कोषाध्यक्ष अशुतोष सोनकर, जयराम यादव, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर संघ के अध्यक्ष अंजनी सिंह, विवेक यादव, वेतन भोगी ऋण संघ के अध्यक्ष रामप्रभाव सिंह आदि रहे। उक्त पदयात्रा में प्रथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नित्य प्रकाश यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एंव प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णानंद राय, प्रथमिक अखण्ड प्रताप सिंह, सन्तोष यादव, रामविजय , गणेश सिंह, प्रमोद यादव, राजीव यादव, अखिलेश यादव, शैक्षिक महासंघ के रूपेश पाण्डेय , लेखपाल संघ अध्यक्ष पारस पसी, सफाई संघ के अध्यक्ष अजीत भारती , ब्लॉक अध्यक्ष लेखपाल संघ घोसी राजेश सिंह, सिंचाई विभाग के टीएन चौहान आदि लोग अपने समर्थकों के साथ शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें