ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊधनौली रामपुर में बनेगा ओवर हेड टैंक, ग्रामीणों में खुशी

धनौली रामपुर में बनेगा ओवर हेड टैंक, ग्रामीणों में खुशी

ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनौली रामपुर में डेढ़ लाख लीटर क्षमता का ओवर हेड टैंक बनेगा। ओवर हेड टैंक बनने की स्वीकृत होने के बाद ग्रामीणों में...

धनौली रामपुर में बनेगा ओवर हेड टैंक, ग्रामीणों में खुशी
हिन्दुस्तान टीम,मऊSat, 18 Sep 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

दोहरीघाट। ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनौली रामपुर में डेढ़ लाख लीटर क्षमता का ओवर हेड टैंक बनेगा। ओवर हेड टैंक बनने की स्वीकृत होने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री व मधुबन विधानसभा के विधायक दारा सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब ग्रामीणों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। मंत्री प्रतिनिधि शिवप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि पीने के पानी की किल्लत से मुक्ति के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार गांवों में ओवरहेड टैंक का निर्माण तेजी से शुरू किया है। अभी धनराशि आवंटित होनी शेष है। योजना के क्रियान्वयन के लिए धनराशि के मिलते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा। भाजपा सभी वर्गों को साथ लेकर एक नए भारत का उदय कर रही है। घर-घर शौचालय, आवास, उज्जवला योजना, बीमारी के लिए गोल्डन कार्ड जैसी आवश्यक योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच रहा है। अब धनराशि का बंदरबांट नहीं हो पाता है। खुशी जाहिर करने वालो में राधेश्याम राय उर्फ डब्बू, उज्ज्वल जायसवाल, अंकित मौर्या, संजय कुमार, राहुल, आदर्श, संजय, शिवमंगल, कन्हैया, रवि, धनंजय सहित आदि लोगों ने खुशी जाहिर किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें