ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊ202 में मात्र पांच शिकायतों का हुआ निस्तारण

202 में मात्र पांच शिकायतों का हुआ निस्तारण

जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मुहम्मदाबाद गोहना तहसील दिवस आयोजित हुआ। इसमें कुल 202 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इनमें पांच आवेदन पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। जिलाधिकारी ने तहसील...

202 में मात्र पांच शिकायतों का हुआ निस्तारण
हिन्दुस्तान टीम,मऊTue, 04 Jul 2017 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मुहम्मदाबाद गोहना तहसील दिवस आयोजित हुआ। इसमें कुल 202 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इनमें पांच आवेदन पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा की दूर दराज गांवों से जनता बड़ी उम्मीद के साथ तहसील दिवस में अपनी समस्या लेकर आती है। इसलिए उनकी समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता पर करें। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिकारी शिकायत के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता को निस्तारण के बारे में अवश्य सूचित करें। तहसील दिवस के अवसर पर अमीली देवी ग्राम नेवादा द्वारा खेत की जमीन के संबंध में, रघु द्वारा राशन कार्ड तथा नाली बनवाने के संबध में, दीनदयाल ग्राम सलेमपुर पोखरी पर अवैध कब्जा हटवाने के संबंध में, मुज्जफ्र अंसारी द्वारा सीमांकन कराने के सम्बन्ध मंे अपनी शिकायती पत्र प्रस्तुत किये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप कृषि निदेशक डा.आशुतोष मिश्र, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी आलोक कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना, जिला पंचायत राज अधिकारी शेषदेव पाण्डेय, तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें