ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊमुंगेसर में जमीनी विवाद में मारपीट, एक घायल

मुंगेसर में जमीनी विवाद में मारपीट, एक घायल

कोतवाली अन्तर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्रामसभा मुंगेसर में जमीनी विवाद में दो पक्षों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने मिलकर...

मुंगेसर में जमीनी विवाद में मारपीट, एक घायल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मऊSun, 13 Mar 2022 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

घोसी। कोतवाली अन्तर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्रामसभा मुंगेसर में जमीनी विवाद में दो पक्षों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने मिलकर दूसरे पक्ष के युवक को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है। कोतवाली के मुंगेसर निवासी चंदन कुमार व दीपचंद के बीच वर्षों से नाबदान का पानी बहाने को लेकर विवाद चलता है। शुक्रवार को एक पक्ष के दीपचंद, रामशब्द, विशाल एवं आशीष ने अपने घर के सामने से गुजर रहे नाबदान के पानी को बंद कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरु हो गया। दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया है कि उक्त नाबदान को खोलने के लिये जब उसके पक्ष का चंदन कुमार पहुंचा तो दीपचंद, रामशब्द, विशाल एवं आशीष ने चंदन कुमार को लाठी डंडे से बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया व जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। कोतवाली पुलिस ने पिड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। दूसरे मामले में सुल्तानपुर क्षेत्र के गोधना में एक महिला कर्मचारी को चुनाव में प्रशिक्षण के लिए जाने के दौरान मनबढ़ों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। इस मामले में महिला के पुत्र की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अनिल उर्फ मोनू, अभिषेक, प्रियंका, श्वेता व सूर्यभान के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें