ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊओलंपिक संघ ने 47 खिलाड़ियों को किया सम्मानित

ओलंपिक संघ ने 47 खिलाड़ियों को किया सम्मानित

कोरोना काल में ठप पड़ी सभी प्रकार की गतिविधियों से खिलाड़ियों के हौसले पस्त नहीं हो इसके लिये जिला ओलंपिक संघ ने शुक्रवार को स्टेडियम में प्रदेश व नेशनल स्तर के 47 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। संघ ने...

ओलंपिक संघ ने 47 खिलाड़ियों को किया सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,मऊSat, 03 Oct 2020 03:14 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना काल में ठप पड़ी सभी प्रकार की गतिविधियों से खिलाड़ियों के हौसले पस्त नहीं हो इसके लिये जिला ओलंपिक संघ ने शुक्रवार को स्टेडियम में प्रदेश व नेशनल स्तर के 47 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। संघ ने खिलाड़ियों को भरोसा दिया कि वह हमेशा उनके साथ है। किसी भी प्रकार की कमी आड़े हाथ नहीं आने दिया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि खेल से आपस में सौहार्द बनता है। इससे जिले का नहीं बल्की प्रदेश व देश का भी नाम रोशन होता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में खिलाड़ियों को काफी प्रभावित किया है। लेकिन इनके हौसले को बढ़ाने के लिये आलंपिक संघ ने जिस तरह का कदम उठाया है व काफी सराहनीय है। संघ के अध्यक्ष मदन सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों के साथ संघ हमेशा है। सचिव आनंद सिंह ने कहा कि कोरोना काल में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिये इस तरह का कदम उठाया गया है। जिला ओलंपिक संघ हमेशा सभी खेलों के खिलाड़ियों के आगे बढ़ाने मे मदद करता रहेगा। इसके लिये कोईभी कोर कसर नहीं छोडा जायेगा। इस मौके पर क्रीड़ाधिकारी अतुत सिन्हा, उप क्रीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार सबरवाल, ओमेंद्र सिंह, जमाल अर्पण, प्रमोद कुमार राय, हाजी मुन्नौवर, संजय सिंह, डा. विनोद कुमार सिंह, अवनिश राय, लल्लन यादव, मुरली यादव, संजय कुमार सिंह, राजीव कुमार जायसवाल, अभिलेष कुमार खरवार, अयुब अख्तर खान, प्रवीण सिंह, विश्वास सिंह उपस्थित रहे। इन खिलाड़ियों को किया गया सम्मानितफुटबाल में मोहम्मद फारुक, गौरव गौतम, आकाश यादव, विनय, सूरज, बास्केटबाल में सुरभी राय, अमन सिंह, शिवम पटेल , श्रेयांश पांडेय, विश्वजीत सिंह, हाकी में मनीष यादव, आकाश, नीरज यादव, विनम्रता यादव, शशिकला, अर्चना भारद्वाज, हैंडबाल में रंजन श्रीवास्तव, अमित, गुलशन, अमित शर्मा, आकाश, आयुष वर्मा, प्रदीप भारद्वाज, हरिनाथ राजभर, जिम्नास्टिक में रवि प्रसाद, संदीप कुमार, कृष्णा, कविता यादव, आरती सिंह, वैष्णवी, कुश्ती में नवरत्न यादव, विशाल यादव, रामसमुझ यादव, अनंत देव सिंह, रामसिंह यादव, कबड्डी में चंद्रशेखर चौहान, प्रदीप यादव, अंतिम यादव, अभय सिंह,दीपक यादव, वालीबाल में ऐश्वर्य प्रताप सिंह, साहित खां, कुश सिंह, एथलेटिक्स में साक्षी यादव, श्रवण चौरसिया, सुषमा यादव हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें