ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊसेंट्रल बार चुनाव के लिए किया नामांकन

सेंट्रल बार चुनाव के लिए किया नामांकन

सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव के तहत मंगलवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन नामांकन को लेकर अधिवक्ताओं में काफी गहमा-गहमी रही। पहले दिन अध्यक्ष पद पर अमरनाथ सिंह व शमशुल हसन...

सेंट्रल बार चुनाव के लिए किया नामांकन
हिन्दुस्तान टीम,मऊTue, 22 Jan 2019 10:42 PM
ऐप पर पढ़ें

सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव के तहत मंगलवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन नामांकन को लेकर अधिवक्ताओं में काफी गहमा-गहमी रही। पहले दिन अध्यक्ष पद पर अमरनाथ सिंह व शमशुल हसन ने काफी संख्या में अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। साथ ही साथ प्रतिष्ठापरक महामंत्री पद के लिए शिवप्रसाद श्रीवास्तव ने भी काफी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन किया। वहीं इसी पद के लिए सतीशचंद्र मौर्य ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नामांकन करने वालों में विजय व रामअवध भारद्वाज तथा साधारण उपाध्यक्ष के दो पदों पर राकेश कुमार सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के एक पद पर र्रंवद्र कुमार यादव, मुहम्मद आरिफ ने नामांकन किया। वहीं संयुक्त मंत्री के तीन पदों पर रामसमुझ यादव, कमलेश कुमार कौशल व वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के छह पदों पर अशोक कुमार अश्क, मनोज कुमार सिंह तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर एक उम्मीदवार अबू हुरैरा ने नामांकन किया। नामांकन के दौरान कचहरी परिसर में पूरे दिन गहमा-गहमी रहा। बताते चलें कि बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के कुल 22 पद हैं। इन पदों के लिए बुधवार को भी नामांकन किया जाएगा। सिविल कोर्ट सेंट्रल बार के कुल 883 मतदाता कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे। एल्डर कमेटी के चेयरमैन इश्तियाक अहमद ने बताया कि मतदान एक फरवरी को कराया जाएगा। मतदान के दौरान प्रत्येक सदस्य को बार कौंसिल का सीओपी परिचय पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें