New Year Celebrations Boost Gift and Cake Sales in Mau Market नए साल के लिए सजा गिफ्ट से लेकर केक का बाजार, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsNew Year Celebrations Boost Gift and Cake Sales in Mau Market

नए साल के लिए सजा गिफ्ट से लेकर केक का बाजार

Mau News - मऊ में नए साल के जश्न के लिए बाजार सजने लगे हैं। गिफ्ट की दुकानों पर विभिन्न विकल्प उपलब्ध हैं, जबकि केक काटने का चलन भी बढ़ा है। 50 से अधिक केक की दुकानों पर ऑर्डर मिल रहे हैं। गिफ्ट की कीमतें 295 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 30 Dec 2024 12:00 AM
share Share
Follow Us on
नए साल के लिए सजा गिफ्ट से लेकर केक का बाजार

मऊ। नए साल के जश्न को लेकर बाजार गुलजार नजर आने लगे हैं। अब न्यू ईयर कार्ड की मांग तो नहीं है पर करीबियों को गिफ्ट देने के कई विकल्प मार्केट में दिख रहे हैं। जोड़ों को आकर्षित करने के लिए कई गिफ्ट दुकानों पर सज गए हैं। वहीं नये साल के जश्न में केक काटने का चलन भी खूब बढ़ा है। शहर के भीटी, सहादतपुरा, मुंशीपुरा, हठ्ठी मदारी, सिंधी कॉलोनी, बलिया मोड़, सदर बाजार, चौक, गाजीपुर तिराहा, आजमगढ़ मोड़ सहित दोहरीघाट, मधुबन, घोसी, अमिला, चिरैयाकोट, रतनपुरा आदि ग्रामीण बाजारों में भी में गिफ्ट की दुकानें सज गईं हैं। इसके साथ ही न्यू ईयर को लेकर चॉकलेट की विशेष रेंज आ गई है। भीटी में गिफ्ट सेंटर संचालक मनीष कुमार का कहना है कि वेलेंटाइन और न्यू ईयर के बाजार में काफी समानता है। इसी को देखते हुए लव शो पीस से लेकर लव कार्ड बिक रहे हैं। ये गिफ्ट 295 से 1495 रुपये तक में हैं। इसके साथ ही पेन, नोट बुक और डायरी की भी लंबी रेंज आ गई हैं। डायरी 150 से लेकर 1000 रुपये तक में है। दोहरीघाट में गिफ्ट की दुकान के प्रमुख राकेश का कहना है कि फेदर रोज की अच्छी मांग है। ब्रांड वाला फेदर रोज 199 रुपये में आ रहा है। इसके साथ ही कपल्स रिंग और कॉफी मग की भी अच्छी बिक्री हो रही है।

केक के लिए बंपर ऑर्डर

मऊ। नये साल के जश्न के बीच केक कटिंग का भी खूब चलन बढ़ा है। जिले में 50 से अधिक केक की दुकानों पर नये साल को लेकर अच्छे ऑर्डर हैं। केक के कारोबारी संदीप कुमार का कहना है कि बीते कुछ वर्षों में परिवारों से लेकर समूहों में नए साल पर केक काटने का चलन बढ़ा है। इस बार अभी तक 50 से अधिक लोगों ने नये साल को लेकर केक का ऑर्डर दिया है। 500 ग्राम से लेकर 6 किलोग्राम के केक का ऑर्डर है। कारोबारी नीरज बताते हैं कि न्यू ईयर में केक के सभी फ्लोवर की मांग रहती है। क्रिसमस के बाद अब न्यू ईयर में भी अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।