Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsNew Buses for Dohrighat Depot Ahead of Kumbh Mela

दोहरीघाट डिपो को मिलीं चार नई बसें, 57 पहुंची संख्या

Mau News - प्रयागराज महाकुंभ से पहले दोहरीघाट रोडवेज डिपो को चार नई बसें मिली हैं, जिससे बसों की कुल संख्या 57 हो गई है। ये बसें कुंभ मेले के दौरान यात्रियों की सेवा करेंगी। नई बसों के आने से यात्रियों को खटारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 29 Dec 2024 11:49 PM
share Share
Follow Us on
दोहरीघाट डिपो को मिलीं चार नई बसें, 57 पहुंची संख्या

दोहरीघाट। प्रयागराज महाकुंभ से पहले शासन ने दोहरीघाट रोडवेज डिपो को चार नई बसों की सौगात दी है। इन बसों के आने से डिपो में बसों की संख्या बढ़कर 57 पहुंच गई है। इनमें 55 निगम की तो दो अनुबंधित है। वहीं, सभी नई बसों का संचालन कुंभ मेले में किया जाएगा। इससे प्रयागराज तक सफर करने वालों को अब खटारा बसों में होने वाली दिक्कत से निजात मिल जाएगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम संचालित हो रही अपनी रोडवेज बस सेवा को प्राइवेट लग्जरी टूरिस्ट बस सेवा की तर्ज पर चाक चौबंद करने की भरपूर कवायद की जा रही है, जिसके तहत खटारा बसों की छंटनी करते हुए उनके स्थान पर अत्याधुनिक बस लगाते हुए उनकी संख्या में भी बढ़ोतरी कराई जा रही है। इसके पीछे असल मंशा घाटे में चल रही रोडवेज बस सेवा को लाभ में लाने के साथ ही उनमें सफर करने वाले मुसाफिरों को और भी बेहतर सुविधा मुहैया कराना है। इसी के चलते शासन स्तर से दोहरीघाट के रोडवेज डिपो को चार नई बसों की सौगात दी गई है, जिससे अब यहां के डिपो में रोडवेज बसों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है। शासन स्तर से बस मिलने से पहले डिपो में बसों की संख्या अपेक्षित स्तर पर नहीं थी। जिसके कारण यात्रियों को लंबी दूरी वाले रूटों पर बस न चलने से परेशानियों का सामना करते हुए प्राइवेट वाहनों में सफर करने के साथ ही रास्ते में धक्के खाने को मजबूर होना पड़ता था। वर्तमान में दोहरीघाट डिपो से दिल्ली, कानुपर, प्रयागराज, लखनऊ समेत विभिन्न रूटों पर बसों का संचालन हो रहा है।

26 बसें जाएंगी महाकुंभ में

मऊ। प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू रहे महाकुंभ स्नान को लेकर दोहरीघाट परिवहन निगम ने भी तैयारी तेज कर दी है। दोहरीघाट डिपो के बेड़े में शामिल 57 बसों में से 26 बसें प्रयागराज जाएंगी। दरअसल, यह बसें वहां से आने जाने वाले श्रद्धालुओं को लेकर उनके जनपद जाएंगी। वहीं आधी बसे कुंभ में चले जाने के बाद अन्य स्थानों पर यात्रा करने के लिए यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि इसके बाद यहां डिपो में मात्र 31 बसें ही रह जाएंगी। ऐसे में लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, दिल्ली सहित अन्य जनपदों की यात्रा करने वाले लोगों की दुश्वारियां बढ़ सकती हैं

यात्रियों को कोई दिक्कत न हो

महाकुंभ से पहले दोहरीघाट डिपो को चार नई बसें मिली हैं, आने वाले दिनों में और नई बसें मिलेंगी। सभी नई पीढ़ी बसों को प्रयागराज रूट पर भेजा जाएगा। नियमित रूटों पर भी यात्रियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पुरानी बसों को लगाया जाएगा।

- एके मिश्रा, एआरएम, दोहरीघाट डिपो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें