Negligence Leads to Toddler s Death in Open Drain Incident in Ghosi घर के पास खुले नाले में गिरने से मासूम की मौत, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsNegligence Leads to Toddler s Death in Open Drain Incident in Ghosi

घर के पास खुले नाले में गिरने से मासूम की मौत

Mau News - घोसी में बड़ागांव में खेलते समय तीन वर्षीय अभय नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगाया है। पिता की तहरीर पर नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 30 Dec 2024 11:42 PM
share Share
Follow Us on
घर के पास खुले नाले में गिरने से मासूम की मौत

घोसी (मऊ)। बड़ागांव में सोमवार सुबह घर के बाहर खेलते समय खुले नाले में गिरने से तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही से हादसा हुआ। बच्चे के पिता की तहरीर पर नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बड़ागांव उत्तरी (वार्ड नंबर तीन) निवासी शिवकुमार राजभर शिवकुमार सोमवार सुबह मजदूरी करने गए थे। उनकी पत्नी सरिता कामकाज में जुटी थीं। इस दौरान उनका छोटा बेटा अभय (03) खेलते-खेलते नाले के पास पहुंच गया। नाले पर पटिया न होने से वह उसमें गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। उधर, परिजन उसकी तलाश में परेशान थे। अचानक किसी की नजर नाले में गिरे बच्चे पर पड़ी। परिजनों ने उसे तत्काल बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। मेडिकल परीक्षण के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। माता-पिता और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही से मासूम की जान चली गई। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी।

नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ के खिलाफ मुकदमा

घोसी (मऊ)। कोतवाली अन्तर्गत बड़ागांव में तीन वर्षीय मासूम की नाले में डूबने से हुई मौत मामले में मृतक मासूम के पिता की तहरीर पर नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। हादसे के बाबत मृतक मासूम अभय के पिता शिव कुमार ने नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दिया था। थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि आबादी क्षेत्र में खुले नाले से बड़ी अनहोनी की आशंका को लेकर कई बार अवगत कराया गया था। खुले नाले पर पटिया रखने की मांग भी किया गया था, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन लापरवाह बना रहा। नतीजतन बड़ा हादसा होने से मासूम पुत्र की मौत हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस टीम मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।