राष्ट्रीय नाई महासभा के सम्मेलन को लेकर बनाई रणनीति
Mau News - घोसी में राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजमणि प्रसाद शर्मा ने आगामी 5 जनवरी को पटना में होने वाले सम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने समाज की बदहाल स्थिति...

घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील अंतर्गत नदवासराय क्षेत्र के बाजार में शनिवार को सामाजिक संगठन राष्ट्रीय नाई महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजमणि प्रसाद शर्मा ने स्वजातीय बंधुओं के साथ बैठक किया। बैठक में आगामी पांच जनवरी को पटना में होने वाले नाई महासभा के 21वें सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया। राजमणि प्रसाद शर्मा ने बताया कि बिहार प्रदेश की राजधानी पटना में आयोजित कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर चार जनवरी 2025 को संगठन के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होगी। इसमें देश स्तर पर बनी नाई समाज की बदहाल स्थिति को सुधारने, दिशा और दशा को बदलने, समाज पर हो रहे जुर्म ज्यादती, अत्याचार के विरुद्ध आर पार का आंदोलन करने तथा समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रभावशाली रणनीति तैयार की जाएगी। उक्त महत्वपूर्ण कार्यक्रम में संगठन से जुड़े हुए देश के अन्य प्रदेशों सहित उत्तर प्रदेश के सैकड़ों पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित होंगे। कहा कि अब नाई समाज के लोग अत्याचार और उत्पीड़न कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे। आह्वान किया कि लोग संगठन से जुड़ें और इसकी नीतियों का पालन करें। उन्होंने जिले में राष्ट्रीय नाई महासभा को मजबूत बनाने का आह्वान किया। साथ ही राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए निर्धारित तिथि को अधिक संख्या में पटना पहुंचने का आह्वान किया। इस दौरान अशोक शर्मा, सुनील शर्मा, सुभाष शर्मा, कन्हैया लाल शर्मा, सुमित कुमार शर्मा, नंदलाल शर्मा, विजय शंकर शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।