किशोरों को स्वच्छता और पोषण की दी जानकारी
Mau News - मऊ में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया। इसमें किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। विभिन्न...
मऊ। किशोरों के स्वास्थ्य और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में संचालित विद्यालयों में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान रंगोली, कला, खेलकूद, दौड़, रस्सी कूद, वाद-विवाद, भाषण और क्विज प्रतियोगिताओं के जरिए छात्रों में उत्साह बढ़ाया गया। विजेताओं को शिल्ड, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ब्लॉक बड़राव के कस्तूरबा गांधी अपर प्राइमरी स्कूल, नदवासराय, ब्लॉक दोहरीघाट के दरगाह इंटर कालेज , दरगाह, ब्लॉक घोसी के अपर प्राइमरी स्कूल, माऊरबोझ, ब्लॉक कोपागंज के केडी इंटर कॉलेज, चौबेपुर, ब्लॉक रानीपुर के सरसेना इंटर कालेज, सरसेना, ब्लॉक रतनपुरा के दयानंद इंटर कालेज, इटैली में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें 5000 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान किशोर-किशोरियों के लिए एनीमिया की जांच, आयरन की नीली गोली और सैनिटरी पैड का वितरण किया गया। साथ ही, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जागरूकता पर्चे भी वितरित किए गए। पोषण को लेकर जागरूकता बाल विकास एवं परियोजना विभाग के सहयोग से पोषण संबंधी स्टॉल लगाए गए, जहां पौष्टिक आहार और संतुलित जीवनशैली की जानकारी दी गई। नोडल अधिकारी डॉ.बीके यादव ने बताया कि 31 दिसंबर को भी अलग-अलग कालेजों में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।