Mystery Surrounds Discovery of Young Woman s Body Under Varanasi-Gorakhpur Four-Lane Bridge सरयू पुल के नीचे मिला युवती का शव, हड़कंप, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsMystery Surrounds Discovery of Young Woman s Body Under Varanasi-Gorakhpur Four-Lane Bridge

सरयू पुल के नीचे मिला युवती का शव, हड़कंप

Mau News - दोहरीघाट के नईबाजार में सरयू नदी पर बन रहे फोरलेन पुल के नीचे 25 वर्षीय युवती का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 30 Dec 2024 11:41 PM
share Share
Follow Us on
सरयू पुल के नीचे मिला युवती का शव, हड़कंप

दोहरीघाट। थाना क्षेत्र के नईबाजार में सरयू नदी पर बन रहे वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पुल के नीचे सोमवार की अल सुबह युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गए, लेकिन काफी देर बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना क्षेत्र के नईबाजार में सरयू नदी पर बन रहे वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन नए पुल की तरफ सुबह ग्रामीण टहलने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने पुल के नीचे रेतीली भूमि पर 25 वर्षीय युवती का शव पड़ा देखा। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार सिंह मय हमराहियों के साथ पहुंच गए और शव को कब्जे में ले लिया। काफी देर तक पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस और फारेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नईबाजार में युवती का शव पुल के नीचे मिला है। युवती के शरीर पर कहीं भी कोई चोट का निशान नहीं है। युवती लाल रंग का स्वेटर और नीले रंग की जिंस पहने हुए है। शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। शिनाख्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।