Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsMushar Community Protests for Road Access in Muhammadabad Gohana

रास्ते की मांग के समर्थन में लोगों ने किया प्रदर्शन

Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना में मुसहर समुदाय के लोगों ने रास्ते की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया। उन्होंने बताया कि उनके गांव में जाने के लिए कोई मार्ग नहीं है, जिससे उन्हें बहुत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 19 Aug 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
रास्ते की मांग के समर्थन में लोगों ने किया प्रदर्शन

मुहम्मदाबाद गोहना। ब्लाक क्षेत्र के कमालपुर और कोलौरा के मुसहर समुदाय के लोगों ने रास्ते की मांग को लेकर मंगलवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन करते हुए उन्होंने एक मांग पत्र उप जिलाधिकारी को सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया और कार्रवाई की मांग की। कमालपुर, कोलौरा में निवास करने वाले मुसहर समुदाय के लोगों ने बताया कि हमारे बस्ती में जाने के लिए आज तक मार्ग का निर्माण नहीं कराया जा सका है। जिससे हम लोगों को आवागमन में अनेक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हमारे गांव में जाने के लिए कोई ऐसा रास्ता नहीं है, कि हम आसानी से अपने गांव में पहुंच सके।

बदहाल मार्गों के बीच बीमार, बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह रास्ता काफी कष्टदायक होता है। हम लोग मजबूर होकर पगडंडियों से गांव में आते जाते हैं। हम लोगों ने प्रधान से भी बार-बार आग्रह किया गया, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। धरने में शामिल मुसहर समाज के लोगों ने एसडीएम से स्थलीय निरीक्षण कराकर बस्ती में जाने के लिए मार्ग का निर्माण कराए जाने की मांग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।