कैम्प में वसूले 59467 रुपये गृहकर और जलकर
Mau News - मऊ में नगर पालिका के कर विभाग द्वारा सभी वार्डों में गृहकर और जलकर की वसूली के लिए कैम्प लगाए जा रहे हैं। बुधवार को वार्ड 21 में कैम्प लगाकर 59467 रुपये वसूले गए। लोगों को जागरूक करते हुए अधिकारियों...
मऊ। नगर पालिका के कर विभाग की ओर से नगर क्षेत्र स्थित सभी वार्डों में अलग-अलग तिथियों में कैम्प लगाकर आम नगरवासियों से गृहकर एवं जलकर की वसूली की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को वार्ड नम्बर 21 स्थित मुंशीपुरा ओवरब्रिज के नीचे कैम्प लगाकर गृहकर व जलकर की वसूली की गई। जनता से सीधे सम्पर्क करने वाले इस अभियान में कुल 59467 रुपये वसूली की गई। राजस्व निरीक्षक अमृता राय ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि पालिका भिन्न-भिन्न स्थानों पर लगाये जाने वाले इन कैम्पों का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक क्षेत्रवासी मौके पर ही अपने गृहकर/जलकर का भुगतान करा लें। कर अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि आन-लाइन टैक्स जमा करने में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या के संदर्भ में अनित सिंह से दूरभाष संख्या 9452213439 पर सम्पर्क कर समस्या का निदान करा सकते हैं। कैम्प में कर अधीक्षक संतोष कुमार, राजस्व निरीक्षक अमृता राय, अनित सिंह, टैक्स विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।