Municipal Authorities Ensure Warmth for Passersby Amid Cold Weather in Muhammadabad Gohana चिह्नित स्थानों पर जल रहे अलाव का ईओ ने किया निरीक्षण, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsMunicipal Authorities Ensure Warmth for Passersby Amid Cold Weather in Muhammadabad Gohana

चिह्नित स्थानों पर जल रहे अलाव का ईओ ने किया निरीक्षण

Mau News - मुहम्मदाबाद गोहाना में नगर पंचायत के अधिकारियों ने ठंड के मौसम में राहगीरों की सुविधा के लिए अलाव जलाने का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि चिन्हित स्थानों पर नियमित रूप से अलाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 29 Dec 2024 11:59 PM
share Share
Follow Us on
चिह्नित स्थानों पर जल रहे अलाव का ईओ ने किया निरीक्षण

मुहम्मदाबाद गोहना। नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहाना एवं नगर पंचायत वलीदपुर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर जल रहे अलाव का शनिवार रात्रि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत वलीदपुर अर्जुन कुमार एवं अधिशासी अधिकारी मुहम्मदाबाद गोहाना देवेश कुमार मिश्रा ने जायजा लिया। कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया की जो चिन्हित स्थान है, वहां पर प्रत्येक दिन लगातार अलाव जलाते रहें। जिससे ठंड के मौसम में किसी राहगीर को परेशानी न हो। निरीक्षण के क्रम में नगर पंचायत क्षेत्र में बने दो अस्थाई रैन बसेरा पर भी जाकर मौजूद केयर टेकर से जानकारी प्राप्त किया। साथ ही रजिस्टर का भी अवलोकन किया। ड्यूटी पर तैनात केयरटेकर को निर्देश दिया कि रात्रि में जो भी व्यक्ति आता है उसे स्थान दें और ठंड के मौसम में उसका विशेष ध्यान रखा जाए। किसी प्रकार की अन्य समस्या के लिए तत्काल मोबाइल पर फोन करें। इस मौके पर गुंजन श्रीवास्तव, महेंद्र चौहान, राकेश सोनकर, राजेश कुमार आदि कर्मचारी साथ रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।