Mubarakpur Wins Volleyball Trophy at Vashistha Narayan Singh Bhagat Singh Tournament मुबारकपुर ने बम्हौर को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsMubarakpur Wins Volleyball Trophy at Vashistha Narayan Singh Bhagat Singh Tournament

मुबारकपुर ने बम्हौर को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

Mau News - दुबारी में आयोजित वशिष्ठ नारायण सिंह भगत सिंह वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुबारकपुर ने बम्हौर को हराकर जीता। विजेता टीम को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार मिला, जबकि उपविजेता टीम को भी सम्मानित किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 26 Dec 2024 12:16 AM
share Share
Follow Us on
मुबारकपुर ने बम्हौर को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

दुबारी। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत जिला बालीबाल संघ के तत्वावधान में आजाद पब्लिक स्कूल के मैदान में आयोजित वशिष्ठ नारायण सिंह भगत सिंह वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बुधवार की शाम खेला गया। इसमें मुबारकपुर ने बम्हौर को हराकर ट्राफी जीत लिया। विजेता टीम को पुरस्कार के रूप मे ट्राफी और नगद धनराशि दी गई। उपविजेता टीम को भी शील्ड और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में 10 टीमों के बीच खेले गए लीग मैच के बाद चार टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इनमें बम्हौर,मऊ, ककरहटा, मुबारकपुर की टीम रही। सेमीफाइनल मुकाबले में मऊ स्टेडियम को बम्हौर और ककरहटा की टीम को मुबारकपुर की टीम ने मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। कार्यक्रम के समापन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बालीबाल एसोसिएशन के सचिव और डिप्टी एसपी पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ अम्बरीष सिंह भदौरिया ने कहा कि खेलो इंडिया बढ़ो इंडिया के तहत आज हर जगह खेल प्रतिस्पर्धा कराई जा रही है। जिला बालीबाल संघ के अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुंवर सिंह ने कहा कि आज हर जगह खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की सोच है कि गांव से बच्चे अपने खेल को आगे बढ़ाते हुए एक दिन भारत का नाम रोशन करें। इस मौके पर बलिया सांसद प्रतिनिधि राम गोपाल सिंह, तहसीलदार अभिजीत प्रताप सिंह, जिला वालीबाल संघ बलिया सचिव संजय सिंह, जनार्दन सिंह, डा.नासिर अली, मनीषा सिंह, नीतीश तिवारी, देशराज, जयराम सिंह, राजेंद्र सिंह,रवीन्द्र शाही आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।