ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊहॉटस्पाट क्षेत्र में 4500 से अधिक लोगों की होगी स्क्रीनिंग

हॉटस्पाट क्षेत्र में 4500 से अधिक लोगों की होगी स्क्रीनिंग

जनपद में कोरोना से संक्रमित 14 मरीजों को परदहां ब्लाक स्थित सीएचसी में बने कोविड-19 लेवल वन अस्पताल में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है। हालांकि अबतक मिले संक्रमितों में कोई गंभीर लक्षण देखने को नहीं...

हॉटस्पाट क्षेत्र में 4500 से अधिक लोगों की होगी स्क्रीनिंग
हिन्दुस्तान टीम,मऊMon, 25 May 2020 11:47 PM
ऐप पर पढ़ें

मऊ। निज संवाददाता जनपद में कोरोना से संक्रमित 14 मरीजों को परदहां ब्लाक स्थित सीएचसी में बने कोविड-19 लेवल वन अस्पताल में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है। हालांकि अबतक मिले संक्रमितों में कोई गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिले हैं। गंभीर होने की दशा में उन्हें लेवल टू अस्पताल के लिये भेज दिया जायेगा। जिले में एक कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर जा चुका है। सोमवार को जिले से भेजी गई जांच सैम्पलों में किसी की रिपोर्ट नहीं आ सकी। अभी ढ़ाई सौ से अधिक रिपोर्ट प्रतीक्षारत हैं। जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि नये हाटस्पाट बने रानीपुर ब्लाक क्षेत्र के पलिया गांव में 45 सौ से अधिक की जनसंख्या है। जहां स्वास्थ्य विभाग की लगभग 45 टीमें जांच के लिये लगाई जायेंगी। जो प्रत्येक घर जाकर प्रत्येक व्यक्तियों की सघन जांच करेंगी। कहा कि जांच के दौरान किसी भी व्यक्ति में बुखार, खांसी व अन्य लक्षण दिखाई देने पर तत्काल उन्हें आइसोलेट करते हुए उनका सैम्पल जांच के लिये भेजा जायेगा। जिले से अभी तक कुल 895 लोगों का सैम्पल भेजा गया है। जिनमें से 628 की रिपोर्ट निगेटिव रही है। जबकि 253 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें