Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊMonthly Review Meeting on Patient Welfare and Hospital Progress in Mau

महिला सुरक्षा के लिए अस्पतालों में कैमरा लगाने के निर्देश

मऊ में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति और चिकित्सालय की भौतिक प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक हुई। इसमें महिला सुरक्षा के लिए जिला चिकित्सालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने और सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 4 Nov 2024 11:52 PM
share Share

मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति एवं चिकित्सालय की भौतिक प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि शासन के मंशा अनुरूप महिला सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जिला चिकित्सालय में सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य सुविधाओं को प्रमुखता के आधार पर सुनिश्चित करें। इसके अलावा जनपद के सभी प्राइवेट अस्पतालों में भी सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाएं जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में माह अप्रैल 2024 से माह अक्टूबर 2024 तक ओपीडी, आईपीडी, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, सीटी स्कैन, मेजर सर्जरी, माइनर सर्जरी, सामान्य प्रसव, सिजेरियन प्रसव, पैथोलॉजी सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीज के प्रति अच्छा व्यवहार करें तथा शासन द्वारा जो भी सुविधा उपलब्ध हैं उन योजनाओं से मरीजों को लाभान्वित भी करें। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जयशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए चिकित्सालयों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के साथ ही अन्य सुविधाओं के लिए शासन स्तर से धनराशि का आवंटन किया गया है। बैठक के दौरान अपर जिला पंचायत राज अधिकारी किरन वर्मा, सचिव उत्तर प्रदेश हॉकी एसोसिएशन ओमेंद्र सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें