Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊMobile numbers of 2500 vehicle owners are not updated

25 सौ वाहन मालिकों के मोबाइल नंबर अपडेट नहीं

जिले में पंजीकृत चार लाख 55 हजार छह सौ छानबे वाहनों में 25 सौ से अधिक प्राइवेट और कामर्शियल वाहनों के मालिकों ने मोबाइल वाहन रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 2 Aug 2024 06:30 PM
हमें फॉलो करें

मऊ। जिले में पंजीकृत चार लाख 55 हजार छह सौ छानबे वाहनों में 25 सौ से अधिक प्राइवेट और कामर्शियल वाहनों के मालिकों ने मोबाइल वाहन रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र में अपडेट नहीं कराया है। मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने से वाहन स्वामियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन होने वाले चालान की जानकारी भी नहीं मिल पाती है। ऐसे में अब विभाग ऐसे लोगों को जागरूक करने के साथ ही नोटिस देने की तैयारी में जुटा है।
परिवहन विभाग में पंजीकृत अधिकतर वाहन स्वामियों ने मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया है। इनमें दोपहिया, तीनपहिया और चारपहिया वाहन शामिल हैं। आरटीओ विभाग के आंकड़े के मुताबिक कुल पंजीकृत वाहनों में 2524 से अधिक प्राइवेट वाहन और 12 से अधिक कामर्शियल वाहन हैं, जिनमें मालिकों के मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हैं। इसके अलावा तमाम ऐसे वाहन है जिसमें मोबाइल नंबर तो अपडेट है, लेकिन वह वाहन स्वामी के नंबर नहीं हैं। वाहन के पंजीकरण के समय कई बार वाहन स्वामियों द्वारा गलत नंबर दे दिए जाते हैं, जिसकी वजह से जब कभी वाहन का चालान होता है तो वाहन स्वामी को चालान की जानकारी नहीं मिलती है। वाहन स्वामी जब वाहन संबंधित किसी काम से परिवहन विभाग पहुंचते हैं तब उन्हें चालान की जानकारी मिलती है। विभागीय अफसरों की मानें तो मोबाइल नंबर अपडेट होने से दस्तावेज में हो रहे फर्जीवाड़े पर भी अंकुश लगेगा, क्योंकि वाहनों के पंजीकरण, पुराने वाहनों के रिन्यूअल, ट्रांसफर और कामर्शियल वाहनों के फिटनेस प्रमाणपत्र जारी करने में फर्जीवाड़े की शिकायतें रहती हैं।

एक मई 2023 से लागू है नियम

मऊ। वाहन संबंधी कार्यों के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर देने संबंधी नया आदेश एक मई 2023 से आरटीओ कार्यालय में सख्ती से लागू कर दिया गया है। निर्धारित तिथि से आदेश के अनुपालन के लिए कार्यालय के सभी पटल सहायकों को निर्देश दिए गए हैं।

ऑनलाइन अपडेट करा सकेंगे मोबाइल नंबर

मऊ। वाहनों के पंजीकरण प्रमाणपत्र में जिन वाहन स्वामियों के मोबाइल नंबर नहीं दर्ज हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि ऑनलाइन नहीं करा पा रहे हैं तो आरटीओ कार्यालय में भी मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे।

गलत नंबर देने वालों की भी संख्या अधिक

मऊ। परिवहन विभाग में ऐसे वाहन भी पंजीकृत हैं, जिसमें मोबाइल नंबर तो अपडेट है, लेकिन वह वाहन स्वामी के नंबर नहीं हैं। वाहन के पंजीकरण के समय कई बार वाहन स्वामियों द्वारा गलत नंबर दे दिए जाते हैं। ऐसे वाहन स्वामियों को चिह्नित कर उनके सही नंबर दर्ज कराए जा रहे हैं।

नोटिस भेजने की होगी कार्रवाई

परिवहन आयुक्त के आदेश पर अब वाहन पंजीकरण सहित अन्य कार्यों के लिए आवेदक को जरूरी दस्तावेज के साथ आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर ही अपडेट कराना अनिवार्य हो गया है। ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण, वाहनों के ट्रांसफर और फिटनेस आदि प्रक्रिया में वाहन स्वामी के मोबाइल पर ओटीपी पहुंचता है। बिना ओटीपी के यह प्रक्रिया अब पूरी नहीं की जा सकती। जिन लोगों के नंबर वाहन से नहीं जुड़े हैं उन्हें जागरूक करने के साथ ही नोटिस भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

- सुहैल अहमद, एआरटीओ।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें