Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsMega Camp for One-Time Settlement Plan Held in Ghose

ओटीएस कैम्प में 52 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण

Mau News - घोसी के बनगांवां क्षेत्र में उपखंड कार्यालय के निकट एकमुश्त समाधान योजना के द्वितीय चरण का मेगा कैंप आयोजित किया गया। इस दौरान 52 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया और बिजली बिल, पेंडिंग भुगतान, और मीटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 15 Jan 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
ओटीएस कैम्प में 52 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण

घोसी। तहसील अंतर्गत बनगांवां क्षेत्र के चीनी मिल के पास स्थित उपखंड कार्यालय के निकट ग्रामीण पावर हाउस पर एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के द्वितीय चरण में मेगा कैंप का आयोजन हुआ। इस दौरान 52 उपभोक्ताओं ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत अपना पंजीकरण कराया। उपभोक्ताओं ने बिजली बिल, पेंडिंग भुगतान, मीटर रीडिंग में गड़बड़ी और अन्य मुद्दों पर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। कैम्प में उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव और अवर अभियंता माजिद ने समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश ने उपभोक्ताओं से अपील किया कि वे इस योजना का लाभ उठाकर अपने बकाया बिलों का निपटारा करें। मेगा कैंप के आयोजन से लोगों को न केवल अपनी समस्याओं का समाधान करने का अवसर मिला, बल्कि योजना के माध्यम से आर्थिक लाभ भी मिला। इस दौरान एसडीसी घोसी विजय शंकर, सतीश यादव, तेज बहादुर, रविन्द्र, लल्लू शर्मा, प्रवीन, बृजेश, इमरान सहित कर्मचारी व उपभोक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें