ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊबादलों की उमड़-घुमड़ के बीच चलती रही बर्फीली हवा

बादलों की उमड़-घुमड़ के बीच चलती रही बर्फीली हवा

मौसम के मिजाज में आए दिन परिवर्तन हो रहा है। शनिवार को पूरे दिन बादलों की उमड़-घूमड़ होता रहा है साथ ही साथ बर्फीली हवा चलने के कारण अचानक ठंड में एक बार फिर इजाफा हो गया है। ठंड बढ़ने से लोगों की...

बादलों की उमड़-घुमड़ के बीच चलती रही बर्फीली हवा
हिन्दुस्तान टीम,मऊSat, 18 Jan 2020 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मौसम के मिजाज में आए दिन परिवर्तन हो रहा है। शनिवार को पूरे दिन बादलों की उमड़-घूमड़ होता रहा है साथ ही साथ बर्फीली हवा चलने के कारण अचानक ठंड में एक बार फिर इजाफा हो गया है। ठंड बढ़ने से लोगों की दिनचर्या भी काफी प्रभावित रहा। सबसे ज्यादा परेशानी रोज कमाने-खाने वाले मेहनत, मजदूरी करने वालों को उठानी पड़ी। शनिवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्यिस रिकार्ड किया गया।शहर समेत ग्रामीण अंचलों में मौसम ने एक बार फिर अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई। शनिवार को पूरे दिन आकाश में बादलों का उमड़-घूमड़ जारी रहा। साथ ही साथ बर्फीली हवा चलने के कारण अचानक ठंड में भी काफी इजाफा हो गया है। सिर्फ जरूरी काम से ही लोग घरों से बाहर निकले। उधर बढ़ते ठंड व पाला को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने ठंड में किसानों को पाला से सावधान रहने के लिए सचेत किया है। साथ ही आवश्यक उपाय भी सुझाए हैं। ऐसा करने से फसल की सुरक्षा के साथ ही अधिक पैदावार भी होगा। कृषि वैज्ञानिकों ने सलाह दिया है कि पाले की वजह से फसलों को काफी नुकसान होता है। पौधों की कोमल टहनियां, पत्ते, फूल व फलियां झुलस जाती हैं, इससे पैदावार घट जाता है। आलू, मटर, टमाटर, सरसों, बैंगन, अलसी, अरहर, पपीता के पौधे इसकी चपेट में आ जाते हैं। सब्जियों में भी पाले का प्रकोप अधिक होता है। उधर रोडवेज व रेलवे स्टेशन पर बसों व ट्रेनों के विलंबित होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर क्षेत्र के गाजीपुर तिराहा, आजमगढ़ मोड़, रोडवेज, रेलवे स्टेशन, सदर चौक, मिर्जाहादीपुरा आदि स्थानों पर बारिश व ठंड के कारण लोगों की चहल कदमी भी काफी कम रहा। वहीं ग्रामीण अंचल स्थित चिरैयाकोट, रानीपुर, कोपागंज, रतनपुरा, हलधरपुर, दोहरीघाट, कोरौली आदि स्थानों पर भी बारिश व ठंड के कारण जन-जीवन काफी प्रभावित हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें