ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊमऊ पंचायत चुनाव : प्रधान पद के लिए 416 दावेदारों ने खरीदे नामांकन पत्र

मऊ पंचायत चुनाव : प्रधान पद के लिए 416 दावेदारों ने खरीदे नामांकन पत्र

मऊ। निज संवाददाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को सभी विकास खण्डों में नामांकन पत्रों की खरीद के लिए दावेदार अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। इस बीच प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व बीडीसी पद के...

मऊ पंचायत चुनाव : प्रधान पद के लिए 416 दावेदारों ने खरीदे नामांकन पत्र
हिन्दुस्तान टीम,मऊTue, 13 Apr 2021 03:15 AM
ऐप पर पढ़ें

मऊ। निज संवाददाता

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को सभी विकास खण्डों में नामांकन पत्रों की खरीद के लिए दावेदार अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। इस बीच प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व बीडीसी पद के लिए फार्म खरीदे गये। सभी विकास खण्डों में प्रधान पद के लिए कुल 416 नामांकन पत्र खरीदे गये।

मुहम्मदाबाद गोहना में प्रधान पद के लिए 38, बीडीसी के 40 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 63 पर्चे बिके। रानीपुर विकास खंड से प्रधान के लिए 40, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 36 एवं ग्राम पंचायत सदस्य के 10 नामांकन पत्र दावेदारों द्वारा क्रय किये गये। घोसी में प्रधान पदों के 60, बीडीसी के आरक्षित पदों के 45 और अनारक्षित पद के 02 नामांकन प्रपत्र क्रय किया। फतहपुर मंडाव में प्रधान पद के 50, बीडीसी के 62 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 115 दावेदारो ने नामांकन पत्रों की खरीदारी किया। कोपागंज में प्रधान पद के 67, क्षेत्र पंचायत के लिए 46 व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 65 नामांकन पत्र बिके। रतनपुरा में प्रधान के 43, बीडीसी के 38 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के 58 पर्चे बिके। दोहरीघाट में प्रधान पद के 58, बीडीसी के 38 और ग्राम पंचायत सदस्य के 67 पर्चे बिके। परदहा में प्रधान पद के लिए 23, बीडीसी के लिए 30 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 51 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। बडराव में प्रधान पद के 37, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 39 एवं ग्राम पंचायत सदस्य पदों के 34 दावेदारों ने पर्चा खरीदा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें