भागवत कथा सिखाती है जीवन का सार : गणेश
Mau News - दोहरीघाट के फरसरा खुर्द में चल रही सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। कथा के तीसरे दिन ब्लॉक प्रमुख प्रदीप कुमार राय और सौरभ राय ने व्यास पीठ की आरती की।...
दोहरीघाट(मऊ)। ब्लॉक क्षेत्र के फरसरा खुर्द में गांव में चल रही सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा सुनने श्रद्धालु की भारी भीड़ उमड़ रहीं है। श्रद्धालु कथा के दौरान लीन होकर झूम रहें है। तीसरे दिन कथा का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख दोहरीघाट प्रदीप कुमार राय राजू और सौरभ राय ने व्यास पीठ कि आरती उतार किया। वहीं मथुरा वृंदावन से आए गणेश महाराज ने के बारे में विस्तार से वर्णन किया। गणेश महाराज ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा में जीवन का सार है। यह कथा जीवन का मर्म सिखाती है। इसमें ज्ञान, भक्ति और वैराग्य का अद्भुत संगम है। इसके श्रवण से मनुष्य को परमानंद की प्राप्ति होती है।परीक्षित प्रसंग की चर्चा में उन्होंने कहा कि इस कथा के श्रवण से ईश्वर की निष्काम भक्ति सुलभ होती है। मनुष्य को कलिकाल के समस्त पाप, ताप और संताप से मुक्ति मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।