Masked Robbers Attack Businessman on Train Steal Mobile and Valuables पिपरीडीह रेलवे स्टेशन पर पिस्टल सटाकर व्यापारी से छिनैती, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsMasked Robbers Attack Businessman on Train Steal Mobile and Valuables

पिपरीडीह रेलवे स्टेशन पर पिस्टल सटाकर व्यापारी से छिनैती

Mau News - मऊ में पिपरीडीह रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार व्यापारी से तीन नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल के बल पर लूट की। व्यापारी मनोज ने रेलवे पुलिस को तहरीर दी है और घटना की जांच जारी है। लूट के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 30 Aug 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
पिपरीडीह रेलवे स्टेशन पर पिस्टल सटाकर व्यापारी से छिनैती

मऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी भटनी रेल खंड पर पिपरीडीह रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार देर शाम वाराणसी से छपरा जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार व्यापारी से तीन नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल सटाकर बैग में रखा मोबाइल समेत अन्य सामान लूट ले गए। सरेआम व्यापारी के साथ लूट की घटना से सनसनी फैल गई। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि घटना के बाबत रेलवे पुलिस को तहरीर दे दी गई है। रेलवे पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के निजामुद्दीनपुरा मोहल्ला निवासी मनोज का एक लोहे का प्रतिष्ठान जखनिया रेलवे स्टेशन के पास स्थित है। नित्य की भांति व्यापारी मनोज शुक्रवार की शाम को अपना प्रतिष्ठान बंद करके वापस घर लौट रहे थे।

वह पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी भटनी रेल खंड पर पिपरीडीह रेलवे स्टेशन पर वाराणसी से छपरा जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर आ रहे थे, इसी दौरान ट्रेन ज्यों ही पिपरीडीह रेलवे स्टेशन के पास ठहरी, तीन नकाबपोश असलहाधारी बदमाश ट्रेन में सवार होकर व्यापारी का मोबाइल समेत अन्य सामान रखा बैग लेकर फरार हो गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। व्यापारी मनोज ने बताया कि घटना के बाबत उसने रेलवे थाने में तहरीर दे दिया है। रेलवे पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। जांच के बाद होगी कार्रवाई व्यापारी के साथ लूट की घटना को लेकर अभी तक उन्हें कोई जानकारी नहीं है। अभी तक उन्हें कोई तहरीर भी नहीं मिला है। तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच पडताल की जाएगी। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। राजकूपर, जीआरपी प्रभारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।