Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊMan Arrested for Viral Edited Video of PM Modi and CM Yogi in Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री का वीडियो एडिट कर किया वायरल

उत्तर प्रदेश के दोहरीघाट में एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एडिट किया हुआ वीडियो वायरल कर दिया। भाजपा पदाधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने युवक सोनू यादव को गिरफ्तार...

प्रधानमंत्री का वीडियो एडिट कर किया वायरल
Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 21 Aug 2024 05:37 PM
share Share

दोहरीघाट। थाना क्षेत्र के पतजीवा निवासी एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एडिट किया हुआ वीडियो वायरल कर दिया। मामले को संज्ञान में लेकर भाजपा पदाधिकारी ने थाने में नामजद केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानांतर्गत पतजीवा निवासी सोनू यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो को एडिट कर डांस करने का वीडियो बनाकर मोबाइल पर वायरल किया था। जानकारी होने पर भाजपा दोहरीघाट के मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने दोहरीघाट थाने में पुलिस को सोनू यादव के खिलाफ तहरीर देते हुए उस पर कानूनी कारवाई की मांग की। कहा इस कृत्य से देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री का अपमान हो रहा है। वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं में मामले को लेकर जबरदस्त आक्रोश है। भाजपा मंडल अध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सोनू यादव को गिरफ्तार कर लिया। कारवाई करते हुए चालान न्यायालय भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें