Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsMakar Sankranti Celebrations in Mau Devotees Take Ritual Dips and Share Festive Feasts

मकर संक्रांति: मंदिरों में दर्शन कर किया दान-पुण्य

Mau News - मऊ में मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने सरयू और तमसा नदी में स्नान किया, दान-पुण्य किया और मंदिरों में पूजा की। मेले में भीड़ रही और लोग पतंग उड़ाने का आनंद लेते दिखे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 15 Jan 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on
मकर संक्रांति: मंदिरों में दर्शन कर किया दान-पुण्य

मऊ। मकर संक्रांति का पर्व मंगलवार को पूरे जिले में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। सरयू और तमसा नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के बाद ब्राह्मणों के साथ ही गरीबों में दान-पुण्य किए। साथ ही मंदिरों में मत्था टेककर मंगलमय जीवन की कामना की। वहीं, घर-घर जाकर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। विभिन्न स्थानों पर खिच्चड़ भोज का भी आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान कई जगहों पर कुश्ती का आयोजन किया गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हाड़ कपाती ठंड के बीच लोगों ने हर्षोल्लास से मकर संक्रांति का पर्व मनाया। नगर समेत ग्रामीण अंचलों में मंगलवार को मकर संक्राति पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा गया। श्रद्धालुजनों ने नदियों और सरोवरों में डुबकी लगाई। मकर संक्रांति पर नगर क्षेत्र के ब्रह्मस्थान पर लगे मेले में सजी चर्खी के साथ जलेबी, पकौड़ी सहित अन्य सामानों की दुकानों पर भारी भीड़ जुटी रही। वहीं लड़कियों सहित महिलाओं ने भी मेले में जमकर खरीदारी की। मकर संक्रांति पर्व पर बच्चों और लोगों ने पतंगबाजी भी की। खराब मौसम के बीच आसमान में सैकड़ों की संख्या में उड़ते हुए पतंग नजर आ रहे थे। पतंग उड़ा रहे बच्चों में एक दूसरे की पतंग काटने की होड़ मची रही। नगर के हनुमान घाट, मड़इयाघाट, बमघाट, ढेकुलियाघाट और रामघाट, ब्रह्मस्थान पोखरा, शीतला माता धाम स्थित पोखरा तथा नागा बाबा की कुटी सहित दोहरीघाट के सरयू तट के विभिन्न घाटों पर तड़के से ही स्नान करने वाले लोगों का तांता लगा रहा। लोगों ने स्नान कर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। साथ ही तिल, चावल छूकर रस्म पूरी की। इसके बाद घाटों पर स्थित मंदिर पर पूजन-अर्चन किया। साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले मेले में भारी भीड़ रही। दोहरीघाट में सरयू नदी में स्नान करने का बड़ा महत्व है। इस दौरान प्रत्येक वर्ष काफी दूर-दूर से लोग यहां आकर पवित्र नदी में स्नान करते हैं। सोमवार को श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ नदी तट के विभिन्न घाटों पर स्नान किया। स्नान के साथ ही नदी तट पर स्थित मंदिरों पर पूजन-अर्चन किया। वहीं त्योहार के दिन भी बहू-बेटियों के यहां लाई, चूरा की गठरी बांधकर खिचड़ी पहुंचाने का निर्वाह करते देखे गए। वहीं जिले के के प्रसिद्ध वनदेवी धाम में सुबह से ही श्रद्धालु जुटे रहे। इस दौरान मंदिर पर भजन कीर्तन होता रहा। मंदिर पर लगे मेले का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। लोग देर शाम तक वनदेवी पार्क में मौज मस्ती करते देखे गए।

बाबा मेला राम मंदिर पर चढ़ा खिचड़ी का प्रसाद

दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित बाबा मेलाराम मंदिर लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना है। मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर पूजन अर्चन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है। क्षेत्र के आसपास और दूरदराज क्षेत्र से आए सैकड़ों लोगों ने परम तपस्वी संत बाबा मेला राम मंदिर में दर्शन करने एवं खिच्चड़ चढ़ाने एवं मन्नत मांगने वाले भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। विदित हो कि परम तपस्वी संत बाबा मेला राम मंदिर बाबा के दर्शन करने और मन्नत मांगने की दशकों से परंपरा चली आ रही है। यहां सच्चे मन से मांगी गई मन्नत पूरी होती है। महाखिच्चड़ प्रसाद में बच्चे, बूढ़े, युवक सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। खिच्चड़ चढ़ाने में दलीय और जातीय सीमाएं टूट गईं। सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। प्रसाद वितरण का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा।

दही-चूड़ा और तिल के लड्डू के साथ मना त्योहार

मऊ। नगर क्षेत्र में मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों ने दही, चूड़ा और तिल के लड्डू के साथ त्योहार का आनंद उठाया। बाजार में भी तिल के लड्डू की काफी मांग रही। दुकानों पर खरीदारी के लिए काफी संख्या में ग्राहकों की भीड़ जुटी रही। इस दौरान उनमे काफी उत्साह था।

पतंगबाजी का दिखा युवाओं में उत्साह

मऊ। मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। बच्चे रंग-बिरंगे पतंग उड़ा खूब मनोरंजन किए। ग्रामीण इलाकों में भी पतंगबाजी को लेकर युवाओं में उत्साह का माहौल रहा।

खूब हुई मेहमानवाजी

मऊ। पूजा अर्चना और दान पुण्य के बाद तिल, लाई एवं दही-चूड़ा खाने और खिलाने का दौर शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। लोग अपने ईष्ट मित्रों और रिश्तेदारों के यहां भोजन करते तथा कराते देखे गए। साथ ही रात्रि में खिचड़ी खाने-खिलाने की परंपरा निभाते नजर आए।

मंदिरों में उमड़ी भीड़

मऊ। मकर संक्रांति के मौके पर घरों में पूजा करने के बाद श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना किया। लोगों ने पूरे परिवार की दीर्घायु और सुखमय जीवन की कामना की। इसके अलावा गरीबों, असहायों के बीच दान-पुण्य भी किया और ब्राह्माणों को भोज भी कराया।

श्रद्धालुओं ने सरयू में लगाई आस्था की डुबकी

दोहरीघाट। मकर संक्रांति पर्व पर ठंड के बीच हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कस्बे के रामघाट सरयू तट पर आस्था की डुबकी लगाई।पूरे दिन घाट पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आवागमन जारी रहा। स्नान संग पूजन और दान कर श्रद्धालुओं ने परिवार एवं समाज में सुख, शांति तथा समृद्धि की प्रार्थना की।

साथ ही हर-हर गंगे के जयकारों के साथ सूर्य को अर्घ्य दिया। विधि विधान संग पूजन कर जरूरतमंदों को दान किया। दोहरीघाट समेत जनपद के दूसरे हिस्सों अमिला, घोसी, मधुबन, बड़रॉव और आजमगढ़ जनपद के रौनापार, लाटघाट, महुला, जीयनपुर सहित आदि स्थानों से भी श्रद्धालु यहां सरयू स्नान के लिए पहुंचे। सरयू नदी के रामघाट पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान करते हुए परिवार एवं समाज में सुख, शांति संग समृद्धि की कामना की गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहीं। थानाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार सिंह मय हमराहियों संग चक्रमण कर जायजा लेते रहें।

पार्कों और सेल्फी प्वाइंट पर मौज-मस्ती

मऊ, संवाददाता। मकर संक्रांति पर्व पर पार्कों, पिकनिक स्पॉटों और सेल्फी प्वाइंट पर दिन भर जश्न का माहौल रहा। खुशी का आलम यह रहा कि लोग कड़ाके की ठंड की परवाह किए बिना घूमने निकल पड़े। मंगलवार को जिले का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस था और सर्द हवा चल रही थी। उत्साह से सराबोर लोगों ने शहर के आसपास के पिकनिक स्पॉटों सेल्फी प्वाइंट, गायघाट, उद्यान पार्क, वनदेवी धाम पार्क समेत दोहरीघाट स्थित मुक्तिधाम पार्क, हेड कैनाल सहित कई स्थानों पर जाकर पिकनिक का लुत्फ उठाया। बच्चों के साथ काफी संख्या में अभिभावक भी पार्क में पहुंचे थे। युवाओं की टोली ने छोटा डीजे लेकर पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे और खुब मौज-मस्ती की। इस दौरान लोगों ने प्राकृतिक सौंदर्य की भरपूर आनंद उठाया।

सामाजिक समरसता सहभोज आयोजित

पूराघाट। कोपागंज क्षेत्र के कोपेश्वरी माता मंदिर पर कृष्णा परिवार के तत्वावधान में मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर सामाजिक समरसता सहभोज का आयोजन किया गया। इसमें कस्बा और आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग पहुंचकर खिचड़ी का प्रसाद चखा। अध्यक्ष संजय सोनकर ने कहा सामाजिक सहभोज विभिन्न समाज के लोगों को जोड़ने का काम करता है। इस सहभोज के माध्यम से कोपेश्वरी माता के मंदिर के सुंदरीकरण का प्रस्ताव भी लोगों के समक्ष रखा गया। इस दौरान मुकेश सोनकर, उमेश सोनकर, नन्दलाल मोदनवाल, गुड्डू सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें