ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊअनियमितता मिलने पर शराब की दुकान पर जड़ा ताला

अनियमितता मिलने पर शराब की दुकान पर जड़ा ताला

मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी बाजार में स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान पर चेकिंग के दौरान भारी अनियमितता पाये जाने पर एसडीएम के निर्देश पर पुलिस...

अनियमितता मिलने पर शराब की दुकान पर जड़ा ताला
हिन्दुस्तान टीम,मऊWed, 26 Jan 2022 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

दुबारी। मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी बाजार में स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान पर चेकिंग के दौरान भारी अनियमितता पाये जाने पर एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने दुकान बंद कराते हुए ताला लगा दिया। पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद कारोबारियों में हड़कम्प की स्थिति बन गयी। उपजिलाधिकारी अशोक कुमार मधुबन ने मंगलवार को सरकारी अग्रेजी शराब की दुकान की जांच किया। जिसमें भारी अनियमितता मिलीं। दुकान में स्थाई सेल्स मैंन नदारत रहा। अपने स्थान पर किसी दूसरा आदमी रखकर शराब की बिक्री किया जा रहा था। शराब दुकान के स्टाक में भी काफी अंतर देखने को मिला। शराब की दुकान में उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद पुलिस द्वारा ताला बंद कर दिया गया। ताला बंद के बाद ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं की जा रही थी। जिसको लेकर बाजार में हडकंप मच गया। तहसील प्रशासन द्वारा ताला लगाकर सरकारी अग्रेजी शराब की दुकान को बंद किया गया। इस संबंध में उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि दुकान में सेल्समैन नहीं था। अपने स्थान पर किसी दूसरे आदमी को रखकर शराब की बिक्री कराया जा रहा था। क्षेत्राधिकारी उमाशंकर उत्तम और थाना प्रभारी सौरभ कुमार राय मधुबन एवं पुलिस बल आदि मौके पर मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें