ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊकुष्ठ रोगी खोजी अभियान की हुई शुरुआत

कुष्ठ रोगी खोजी अभियान की हुई शुरुआत

अमिला। हिंदुस्तान संवाद राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र...

कुष्ठ रोगी खोजी अभियान की हुई शुरुआत
हिन्दुस्तान टीम,मऊThu, 21 Oct 2021 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

अमिला। हिंदुस्तान संवाद

राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़राव क्षेत्र में सघन कुष्ठ रोगी खोजी एवं नियमित निगरानी अभियान का शुरुआत किया गया। जिसमें प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सक्रिय निगरानी के माध्यम से प्रारंभिक पहचान करते हुए जन जागरूकता का क्रियान्वयन किया जाएगा। जिसमें महिला आशा एवं पुरुषों के माध्यम से घर घर सर्वेक्षण करते हुए नए मामलों की पहचान की जायेगी। जिसके लिये 120 महिला एवं पुरुषों की संयुक्त टीमें बनाई गई हैं। जिला कुष्ठ परामर्श दाता कृष्ण यादव द्वारा टीमों को प्रशिक्षण दिया गया। अधीक्षक डा.अशोक एवं कृष्ण यादव द्वारा टीमों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़राव से क्षेत्रों में कुष्ठ रोगियों की पहचान के लिए रवाना किया गया। इस दौरान लाल बहादुर यादव, शिवकुमार, धनन्जय दुबे, देवेंद्र सिंह, चंद्रभान पाल, सूर्य प्रकाश, जियाउद्दीन, रामसमुझ आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें