Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsLand Dispute Leads to Violent Clash in Muhammadabad Gohna
जमीन विवाद में मारपीट, पिता-पुत्र घायल, केस दर्ज

जमीन विवाद में मारपीट, पिता-पुत्र घायल, केस दर्ज

संक्षेप: Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना के सूतरही गांव में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस संघर्ष में एक पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सूचना पर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पीड़ित की...

Fri, 25 July 2025 12:38 AMNewswrap हिन्दुस्तान, मऊ
share Share
Follow Us on

मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र के सूतरही गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में बुधवार की शाम मारपीट हो गई। इस घटना में एक पक्ष से पिता-पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। सूतरहीं गांव निवासी 65 वर्षीय शिवनाथ पुत्र स्व.परदेसी बुधवार की देर शाम अपने खेत में जोताई करा रहे थे। इस दौरान जमीनी विवाद को लेकर उनके पटिदार से गाली गलौज हो गई। थोड़ी ही देर बाद मामला शांत हो गया। कुछ देर बाद शिवनाथ के पुत्र बलिराम बाजार कर लौट रहे थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस दौरान पाटीदारों ने मारने के लिए दौड़ा लिया। जैसे ही घर के पास पहुंचे, घर के बाहर पिता भी निकल पड़े। इस दौरान लाठी और कुल्हाड़ी से वार कर पिता और पुत्र को घायल कर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। इस मामले में मिली तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।