ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊजानलेवा बना कोईरियापार-खुरहट सम्पर्क मार्ग

जानलेवा बना कोईरियापार-खुरहट सम्पर्क मार्ग

क्षेत्र स्थित कोईिरयापार-खुरहट सम्पर्क मार्ग पूरी तरह गड्ढो में तब्दील हो गया है, जो अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा...

जानलेवा बना कोईरियापार-खुरहट सम्पर्क मार्ग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मऊThu, 25 Aug 2022 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

कोईिरयापार। क्षेत्र स्थित कोईिरयापार-खुरहट सम्पर्क मार्ग पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गया है, जो अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। इन बड़े-बड़े गड्ढों से आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। इस मार्ग पर आवागमन काफी तेज रहता है। इसके बाद भी विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। हाल यह है कि इस मार्ग पर जान जोखिम में डालकर लोग यात्रा करने को मजबूर हैं।

क्षेत्रीय अब्दुल्ला का कहना है कि लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए गोदामघाट पर पुल निर्माण कार्य तो करवा दिया गया और आवागमन भी चालू हो गया है। लेकिन सड़क में बने बड़े बड़े गड्ढे राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है। इसके बाद भी विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। क्षेत्रीय श्रीकांत, नजरे आलम व मंगलदीप का कहना है कि योगी सरकार बनते ही सड़कों को गड्ढामुक्त करने का सख्त आदेश विभाग को दिया गया था। लेकिन सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी सड़क बद से बदतर हो गयी है, लेकिन वायदे को विभाग आईना दिखा रहा है। क्योंकि सड़कों में बने बड़े बड़े गड्ढे राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें