कुरान पर आधारित सामान्य ज्ञान में बच्चों ने लिया हिस्सा
Mau News - मऊ के अदरी नगर पंचायत स्थित मदरसा अरबिया कासमिया में कुरान पर आधारित सामान्य ज्ञान एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अव्वल आए छात्रों को सम्मानित किया।...

मऊ। अदरी नगर पंचायत स्थित मदरसा अरबिया कासमिया पर गुरुवार को कुरान पर आधारित सामान्य ज्ञान एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रतियोगिता में अव्वल आये छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। मुख्य अतिथि एवं प्रदेश मीडिया सचिव अल्पसंख्यक मंच अपना दल एस एवं अध्यापक मोहम्मद अली इंटर कॉलेज करीमाबाद मुश्ताक अली मसूरी ने कहा कि बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिए इस तरह का कार्यक्रम बहुत आवश्यक है। कहा कि कुरान, इस्लाम इंसानियत लोकतांत्रिक व्यवस्था आपसी समझ एवं बेहतर जिंदगी के लिए संदेश देता है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर हौसला अफजाई किया गया। कार्यक्रम का संचालन हजरत मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम साहब और हजरत मौलाना मुफ्ती अब्दुल कासिम ने किया। इस मौके पर मौलाना साहब अजहरी, मौलाना नसीमुररहमान, मौलाना जफर, मसूद फैयाज कासमी, मास्टर रियाज अहमद, तनवीर, मौलाना इरशाद अहमद, मोहम्मद हाशिम, आफताब आलम, मंजूर उल हसन और मदरसे के नाजिम मौलाना युसूफ आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।