ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊखुरहट को मिले नगर पंचायत का दर्जा

खुरहट को मिले नगर पंचायत का दर्जा

कस्बे का शक्ल ले चुके खुरहट बाजार को नगर पंचायत का दर्जा दिये जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। किसान नेता रामसोच यादव के कैंप कार्यालय पर रविवार को वरिष्ठ नागरिकों की जुटान में विकास के क्षेत्र में...

खुरहट को मिले नगर पंचायत का दर्जा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मऊSun, 01 Nov 2020 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्बे का शक्ल ले चुके खुरहट बाजार को नगर पंचायत का दर्जा दिये जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। किसान नेता रामसोच यादव के कैंप कार्यालय पर रविवार को वरिष्ठ नागरिकों की जुटान में विकास के क्षेत्र में पिछड़ेपन को लेकर चिंता व्यक्त की गयी। सभी ने सुरक्षा की दृष्टि से स्टेट हाइवे की स्थानीय पुलिस चौकी को थाना बनाने की मांग की।मुख्य वक्ता अधिवक्ता कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि खुरहट को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की समय की मांग है। उन्होंने कहा कि पूर्व में 20 हजार की आबादी पर नगर पंचायतें बनाई जाती रही हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार आबादी के मानक में संशोधन कर नगर पंचायत बनाने का मसौदा तैयार कर रही है। ऐसे में खुरहट व बगल के एक-दो गांवों को जोड़कर नगर पंचायत बनाई जा सकती है। संचालन कर रहे किसान नेता रामसोच यादव ने कहा कि खुरहट बाजार नगर का स्वरुप ले चुका है, लेकिन यहां पर नगर की तरह की सुविधाओं का अभाव है। यहां का समग्र विकास व बुनियादी सुविधाएं तभी सबको मिलेंगी, जब यहां नगर पंचायत अस्तित्व में होगी। भोला राम, रामबचन मौर्या ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताते हुए सुरक्षा की दृष्टि से खुरहट पुलिस चैकी को थाना का दर्जा दिये जाने की मांग उठाई। बैठक की अध्यक्षता अरविंद गुप्ता ने किया। विजयशंकर यादव, राजेंद्र मौर्य, गुलाब राम, दशरथ राम, सुक्खू मिस्त्री, विनोद, शंभू गुप्ता, दुखंती पाल, अभिराज राजभर, विश्वनाथ, सर्वेश यादव आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें