ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊमुख्तार का शस्त्र लाइसेंस मामले में बना ज्यूडिशियल रिमांड

मुख्तार का शस्त्र लाइसेंस मामले में बना ज्यूडिशियल रिमांड

शस्त्र लाइसेंस के मामले में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पंजाब की जेल से सोमवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद शर्मा ने उक्त...

मुख्तार का शस्त्र लाइसेंस मामले में बना ज्यूडिशियल रिमांड
हिन्दुस्तान टीम,मऊMon, 02 Nov 2020 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

शस्त्र लाइसेंस के मामले में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पंजाब की जेल से सोमवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद शर्मा ने उक्त मामले में सदर विधायक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लेने का जेल अधीक्षक मोहाली को आदेश दिया। सीजेएम ने विवेचक के आवेदन पर उक्त आदेश पारित किया। बताते चले कि बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पंजाब के मोहाली की जेल में बंद हैं। इनके खिलाफ मऊ के दक्षिण टोला थाने में धोखाधड़ी, साजिश में शामिल होने, आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में न्यायिक रिमांड के लिए विवेचक के आवेदन पर कोर्ट ने 21 सितम्वर को वारंट बी जारी किया था। मुख्तार की पेशी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद शर्मा की अदालत में 21 अक्तूबर को होनी थी लेकिन वहां की जेल से विधायक के स्वास्थ का हवाला देते हुए वीडियो कांफ्रेसिंग से रिमांड बनाने की अपील की गई थी। मुख्तार अंसारी के वकील दारोगा सिंह ने भी आवेदन दिया था कि विधायक अस्वस्थ हैं और मोहाली पंजाब से यहां तक की यात्रा करने में असमर्थ हैं। इस पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने विवेचक को 23 अक्तूबर को केस डायरी के साथ तलब किया था। विवेचक ने अदालत से आवेदन कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड के लिए मोहाली जेल से मुख्तार अंसारी को अदालत में तलब करने की अपील किया। सीजेएम ने केस डायरी व जेल अधीक्षक मोहाली व सदर विधायक के अधिवक्ता दारोगा सिंह को सुनकर वीडियो कान्फ्रेसिग के माध्यम से अभियुक्त की उपस्थिति में ज्यूडिशियल रिमांड स्वीकृत किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें