Job Fair at Government ITI Sahadatpura 352 Participants 228 Selected 228 का रोजगार मेले में चयन, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsJob Fair at Government ITI Sahadatpura 352 Participants 228 Selected

228 का रोजगार मेले में चयन

Mau News - मऊ में राजकीय आईटीआई सहादतपुरा में अप्रेटिंसशिप रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 352 प्रतिभागियों में से 228 का चयन हुआ। हर महीने रोजगार मेले का आयोजन करने का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रोजगार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 29 Dec 2024 01:53 PM
share Share
Follow Us on
228 का रोजगार मेले में चयन

मऊ, संवाददाता। प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई अरुण यादव ने बताया कि राजकीय आईटीआई सहादतपुरा में अप्रेटिंसशिप रोजगार मेले का आयोजन किया गया।मेले में आईटीआई पास 352 लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 228 लाभार्थियों का चयन किया गया। बताया कि अधिक से अधिक लाभार्थियों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रत्येक माह रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लेंसकार्ट सोल्युशन प्रालि, एनवीटी टेक्नोलाजी लिमिटेड, अरिहंत स्पिनिगं मिल्स मलेरकोटला पंजाब, हिंडालको प्रालि रेनुकोट सोनभद्र ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में सुबाष सिंह यादव, अजय आर्या, योगेन्द्र यादव, शारदानंद्र राय, राजेश कुमार सिंह, कुशाग्र सिंह कुशवाहा, जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, राम प्रताप मल्ल, हवीबुर्र रहमान, रमेश यादव, गंगेश्वर वर्मा, विनोद पांडेय, अभिषेक शर्मा, आदित्य पांडेय सरिता एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।