ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊपौराणिक मेले का जिपं अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

पौराणिक मेले का जिपं अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

देवल मुनि की तपोभूमि देवलास पर प्राचीन काल से सूर्य षष्ठी के दिन लगते चले आ रहे ऐतिहासिक व पौराणिक मेले का उद्घाटन सोमवार दोपहर जिला पंचायत अध्यक्ष...

पौराणिक मेले का जिपं अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मऊTue, 01 Nov 2022 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

नदवासराय। देवल मुनि की तपोभूमि देवलास पर प्राचीन काल से सूर्य षष्ठी के दिन लगते चले आ रहे ऐतिहासिक व पौराणिक मेले का उद्घाटन सोमवार दोपहर जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने किया। साथ ही सूर्य मंदिर पहुंच पूजन अर्चन कर मत्था टेका व मेला सकुशल समपन्न होने की कामना की।

इस उपरांत मेला अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य मड़हापट्टी जयभीम कुमार दीनों रात एक सप्ताह तक चलने वाले मेले को लेकर अपने वालेंटियर्स के साथ मेले के चारों तरफ़ चक्रमण करते रहे। दूरदराज से आये दुकानदारों की सहूलियत के लिए मेला समिति के तरफ से लगाये गए साउंड सिस्टम से चरखी, झूला, मौत का कुंआं, जादू घर, खजला, मिठा, फल, कपड़ा, लोहा, लकड़ी, मीना बाजार सहित मेले के समस्त दुकानदारों से कोई भी परेशानी होने पर मेला समिति से तुरंत सम्पर्क करने का आग्रह करते रहे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अशोक कुमार मल्लाह, अजय जायसवाल, अनुराग यादव, विजयशंकर पाण्डेय, वैदेही यादव, डाक्टर राममूरत यादव, बद्रीनाथ पाण्डेय, संतोष सिंह, श्यामसुंदर पाण्डेय, अभिषेक यादव, अश्विनी सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें