ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊब्राह्मणों को अब एक होने का समय : अजीत पाण्डेय

ब्राह्मणों को अब एक होने का समय : अजीत पाण्डेय

अति प्राचीन गौरीशंकर मंदिर में ब्राह्मण स्वयम सेवक संघ की बैठक मंगलवार को परशुराम सेना के राष्ट्रीय महासचिव अजित पांडेय के नेतृत्व में हुई। जिसमें ब्राह्मण स्वयम सेवक संघ के प्रदेश प्रभारी अवनीश...

ब्राह्मणों को अब एक होने का समय : अजीत पाण्डेय
हिन्दुस्तान टीम,मऊWed, 30 Sep 2020 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

अति प्राचीन गौरीशंकर मंदिर में ब्राह्मण स्वयम सेवक संघ की बैठक मंगलवार को परशुराम सेना के राष्ट्रीय महासचिव अजित पांडेय के नेतृत्व में हुई। जिसमें ब्राह्मण स्वयम सेवक संघ के प्रदेश प्रभारी अवनीश पाण्डेय भी मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम के प्रतिमा पर मालार्पण कर दीप प्रज्वलित कर के किया गया। बैठक में दूर दराज से आये दो दर्जन से अधिक ब्राह्मणों ने सदस्यता ग्रहण किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक हम एक नहीं होंगे तब तक चाहे कोई भी पार्टी हो हमारा शोषण करती रहेगी। इसलिए अब हमें एक मंच पर आकर अपनी शक्ति दिखाने की आवश्यकता है। संगठन के महासचिव अजित पांडेय ने कहा कि ब्राह्मण भाइयों के रोजगार को लेकर हमारा संगठन बेरोजगार युवाओं के लिए रोज़गार भी देगी। जिससे हमारे भाई अपने को मजबूत कर सके। वहीं प्रदेश प्रभारी अवनीश पांडेय ने कहा कि पंडित जी के नाम से हमारी संगठन बहुत ही जल्द घरेलू उपयोग में आने वाली वस्तु को भी मार्केट में लांच करेग। जिससे और रोजगार के अवसर मिल सके। कार्यक्रम के शुरुआत से ही राष्ट्रीय महासचिव अजित पांडे ने कहा कि जब भी चुनाव आता है तो सभी पार्टियां ब्राह्मण हित की बात करते हैं, लेकिन जब चुनाव बीत जाने के बाद कोई भी पार्टी हमारे ब्राह्मण समाज के लिए निष्क्रिय हो जाती है। वहीं जिला अध्यक्ष परशुराम सेना के पंकज पांडे ने भी तमाम पार्टियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हम ब्राह्मण न तो कभी कमजोर थे और न हीं होंगे। अब हम भी जाग गए हैं। ब्राह्मण हमेशा से सस्त्र और शास्त्र का ज्ञाता रहा है। वहीं कार्यक्रम में शामिल पंकज तिवारी, अजय तिवारी, अभिषेक तिवारी, करुणाशंकर तिवारी, शिवानंद तिवारी, प्रहलाद तिवारी, देवभूषन पांडे, अखिलेश पांडे, मधुसूदन तिवारी, संतोष पांडे तमाम लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें