Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊIntensive Electricity Checking Drive in Mau Revenue Recovery and Consumer Awareness
बिजली चेकिंग में 85467 रुपये राजस्व कराए जमा
मऊ में चार से 15 नवंबर तक चलने वाले मेगा ड्राइव अभियान के तहत बख्तावरगंज उपकेंद्र में सघन बिजली चेकिंग की गई। 32 घरों की जांच में छह उपभोक्ताओं के भार में वृद्धि हुई और 85467 रुपए का राजस्व वसूला गया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 4 Nov 2024 11:34 PM
Share
मऊ। चार नवंबर से 15 नवंबर तक चलने वाले मेगा ड्राइव अभियान के अंतर्गत सोमवार को बख्तावरगंज उपकेंद्र के अंतर्गत फीडर नंबर एक पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत 32 घरों की बिजली चेकिंग की गई। इस दौरान छह उपभोक्ताओं के भार में वृद्धि की गयी। साथ ही बकायेदारों से 85467 रुपए का राजस्व वसूली किया गया। लोगों को बुनकर कनेक्शन के साथ-साथ घरेलू कनेक्शन लेने के लिए जागरूक किया। यह अभियान अवर अभियंता देवेंद्र कुमार उपाध्याय के सानिध्य में चलाया गया। जिसमें दिवाकर सिंह, लाइनमैन सुनील, जितेंद्र, रामनयन आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।