धूप से लोग परेशान, सड़कों पर सन्नाटा
Mau News - मऊ में रविवार को तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। अधिकतम तापमान 40.50 डिग्री तक पहुंच गया। गर्मी से बचने के लिए लोग पेयपदार्थों का सहारा ले रहे हैं। बाजारों में ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं,...
मऊ। जनपद में रविवार की सुबह से ही तीखी धूप और उमस से लोग परेशान दिखे। इस कारण लोग पसीने से तरबतर हुए। दोपहर में शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। गर्मी बढ़ने के साथ एसी कूलर की बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली है। वहीं, गर्मी से बचने के लिए लोग पेयपदार्थों की मदद ले रहे हैं। हथठेलों से लेकर दुकानों पर लोग जूस का सेवन कर रहे हैं। रविवार को अधिकतम तापमान 40.50 और न्यून्नतम 30.90 डिग्री रहा। जनपद में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। तीन दिन पूर्व तक जहां बदली और बूंदाबादी से तापमान 40 के नीचे चला गया था और गर्मी से राहत मिली थी, लेकिन, बीते दो दिन से गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है।
सूरज की तपिश से आमजन से लेकर बेजुबानों तक का हाल बेहाल है। तापमान भी बीते दो दिनों से 40 के पार रह रहा है। रविवार सुबह लोग जागे तो सुबह से तेज धूप रही। जैसे जैसे दिन परवान चढ़ा। वैसे वैसे गर्मी का ग्राफ बढ़ता गया। दोपहर को 11 बजे के करीब तो यह स्थित हो गई धूप में निकलना मुशिकल हो गया। गर्मी से बचने के लिए लोगों को कैप, गमछा और छाता का सहारा लेना पड़ा। दोपहर को एक बजे से तीन बजे तक लू थपेड़ों के चलते लोग घरों में कैद हो गए। इस कारण बाजारों से लेकर मुख्य मार्गो तक सन्नाटा पसरा, जो लोग घरों से निकले वह पूरी तरह शरीर को ढंककर निकले। गर्मी बढ़ने के चलते बाजारों में ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं। इस कारण दुकानदारों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस समय न्यूनतम तापमान भी तेजी से ऊपर चढ़ रहा, जिससे उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो गए है। गर्मी से बचने के लिए लोगों ने कोल्ड ड्रिक्स, गन्ने का जूस आदि की मदद से गले को तर किया। शाम तक लू के थपेड़ो के चलते लोगों का हाल बेहाल रहा। शाम को सूरज अस्त होने के बाद गर्मी कुछ कम हुई। तब जाकर आमजन को गर्मी से राहत मिली। शाम को लोग सड़कों और पार्कों में टहलते हुए नजर आए। वहीं गर्मी बढ़ने के साथ एसी, कूलर की मांग में इजाफा हो गया है। गर्मी में शहर से देहात तक बिजली संकट गहराया जैसे जैसे गर्मी के तेवर तल्ख हो रहे हैं। वैसे वैसे बिजली संकट बढ़ता जा रहा है। शहर से लेकर गांव देहात में बिजली लाइनों में फॉल्ट होने के चलते आए दिन कई कई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। रविवार को भी शहर के कई इलाकों में काफी देर तक बिजली गुल रही, जिससे लोगों को गर्मी में परेशान होना पड़ा। वहीं, देहात के दोहरीघाट, मधुबन, रानीपुर, चिरैयाकोट, घोसी आदि इलाकों में ओवर लोडिंग के चलते लाइनों में फॉल्ट की घटनाएं थम नहीं रही है। इस कारण काफी देर तक बिजली गायब रही। बिना बिजली के लोगों को उमसभरी गर्मी में पसीने से तरबतर होना पड़ा। साथ ही बिजली न आने के कारण लोग जरूरी कामकाज नहीं कर सके। विभागीय कर्मचारी लाइनों में फॉल्ट की समस्या को दूर करने में जुटे रहे। कारोबार पर गर्मी का असर बे-रौनक हुई बाजार भीषण गर्मी का असर कारोबार पर भी दिखाई देने लगा है। तापमान बढ़ने के साथ ही तेज धूप की वजह से लोग बाजारों से दूरी बनाए रहे। इससे नगरीय क्षेत्रों की बाजारों की रौनक गायब हो गई है। रविवार को दोपहर में भीटी, सहादतपुरा, मुंशीपुरा, सदर बाजार, सिंधी कॉलोनी सहित अन्य बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान दुकानदार ग्राहकों के आने का इंतजार करते दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।