Inspection of Private Hospitals in Ghosi Strict Action Against Illegal Operations एसीएमओ ने की तीन अस्पतालों में चेक किए दस्तावेज, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsInspection of Private Hospitals in Ghosi Strict Action Against Illegal Operations

एसीएमओ ने की तीन अस्पतालों में चेक किए दस्तावेज

Mau News - घोसी में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एचएन मौर्या ने तीन प्राइवेट अस्पतालों का निरीक्षण किया। अस्पतालों में अवैध संचालन के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त रुख अपनाने जा रहा है। जांच टीम ने संचालकों से पूछताछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 30 Aug 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
एसीएमओ ने की तीन अस्पतालों में चेक किए दस्तावेज

घोसी। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एचएन मौर्या ने शुक्रवार को नगर के तीन प्राइवेट अस्पतालों का निरीक्षण किया और उनके संचालकों से पूछताछ की। दस्तावेज का निरीक्षण कर अपनी टीम के साथ रवाना हो गए। साथ ही उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल रहा। स्थानीय नगर में अवैध अस्पतालों और मेडिकल स्टोर के संचालन और इनके इलाज से निर्दोष नागरिकों की जा रही जान के बाबत अब जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.राहुल सिंह ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की अगुवाई में एक जांच टीम नियुक्त कर स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत नगर क्षेत्र के अस्पतालों का निरीक्षण कर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी थी।

शुक्रवार को नगर में पहुंची जांच टीम ने नगर में संचालित तीन अस्पतालों का बारीकी से निरीक्षण किया और उनके संचालकों से पूछताछ की और दस्तावेज का निरीक्षण करने के बाद टीम वापस लौट गई। कमी पाए जाने पर होगी कार्रवाई जांच किए गए तीनों अस्पतालों को नोटिस प्रेषित कर पंजीकरण, संचालन व स्टाफ से संबंधित जानकारी और प्रपत्र मांगे जायेंगे। कमी पाए जाने पर सभी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। -डा.राहुल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी- मऊ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।