ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊहृदय रोगों व बचाव की दी जानकारी

हृदय रोगों व बचाव की दी जानकारी

मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव ,सोसाइटी फॉर इमरजेंसी मेडिसिन इंडिया यूपी चैप्टर एवं शारदा नारयण हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को हैल्थी हार्ट...

हृदय रोगों व बचाव की दी जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,मऊThu, 26 Jan 2023 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

मऊ। मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव ,सोसाइटी फॉर इमरजेंसी मेडिसिन इंडिया यूपी चैप्टर एवं शारदा नारयण हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को हैल्थी हार्ट पोस्ट कोविड वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमे ज़ूम के माध्यम से वाराणसी ,मऊ ,आजमगढ़, बलिया ,गोरखपुर ,मिर्ज़ापुर ,बस्ती ,आयोध्या ,ग़ाज़ीपुर ,टांडा आदि जनपदों से डाक्टर जुड़े। कार्यकम का संचालन शारदा नारायण अस्पताल के चैयरमेन डा.संजय सिंह ने किया। देश में चिकित्सा के क्षेत्र में अप्रतिम और अभूतपूर्व योगदान देने वैश्विक स्तर पर भारतीय चिकित्सा का डंका बजने वाले पद्मभूषण डा.नरेश त्रेहान ने कोविड के बाद होने वाली हृदय रोगों व उससे बचाओ के बारे में बताया। दूसरे प्रमुख वक्ता के रूप में चिकित्सा क्षेत्र के गौरव एम्स के पूर्व निदेशक पद्मश्री डा.रंदीप गुलेरिआ ने कोविड के बाद लंग्स में होने वाली दिक्कतों एवं उससे निजात पाने के बारे में बताया। इस मौके पर डा.एकिका सिंह आईवीएफ स्पेशलिस्ट ,डा.सुजीत सिंह मेडिकल डायरेक्टर ,डा.राहुल कुमार हड्डी रोग विशेष्ज्ञ ,डा.रुपेश के सिंह न्यूरोसर्जन ,अजित सिंह एवं ज़ूम के माध्यम से पूर्वांचल के 587 चिकित्सक जुड़े रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें