कोपागंज थाने के नवनिर्मित गेट का लोकार्पण
Mau News - कोपागंज नगर पंचायत द्वारा लगभग पांच लाख की लागत से बनाए गए थाने के भव्य गेट का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक इलामारन ने किया। यह गेट लंबे समय से बिना द्वार के संचालित हो रहा था। उद्घाटन समारोह में नगर पंचायत...

पूराघाट। कोपागंज नगर पंचायत की ओर से लगभग पांच लाख की लागत से बनाए गए थाने के भव्य गेट का लोकार्पण बुधवार को पुलिस अधीक्षक इलामारन ने फीता काटकर किया। बता दें लम्बे समय से बीना गेट के थाना परिसर संचालित हो रहा था। किसी भी भवन या ऑफिस की खूबसूरती उसके द्वार से होती है। थाने की गेट की सुधि नगर पंचायत कोपागंज ने ली और गेट बनकर तैयार हो गया। जिसका उद्घाटन मंगलवार को एसपी इलामारन ने किया। समया भाव के चलते पुलिस अधीक्षक नवनिर्मित गेट का फीता काट कर गेट से ही वापस चले गये। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरशद रेयाज, अधिशासी अधिकारी रोहित कुमार, क्षेत्राधिकारी घोसी दिनेश दत्त मिश्रा, थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह समेत भाजपा मंडल अध्यक्ष हिमांशु राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वेश राय, हबीब नेता, अल्ताफ अंसारी, शैलेन्द्र यादव, कुद्दूस अंसारी, विद्या सागर गुप्ता, डॉ.अजय यादव, नेशार अहमद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।