खैराबाद में अवैध कनेक्शनों की हुई जांच
ब्लॉक के ग्राम खैराबाद स्थित बुनकर बाहुल्य क्षेत्र में उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर अजय विक्रम सिंह, एसडीओ विद्युत नीरज...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मऊWed, 01 Nov 2023 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें
मोहम्मदाबाद गोहना। ब्लॉक के ग्राम खैराबाद स्थित बुनकर बाहुल्य क्षेत्र में उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर अजय विक्रम सिंह, एसडीओ विद्युत नीरज कुमार और अभियंता राजेंद्र यादव, चंद्रभूषण यादव, राजेश सोनकर समेत विद्युत विभाग के कर्मियों ने खैराबाद पहुंचकर अवैध कटिया कनेक्शन की जांच की। अधिकारियों के पहुंचते ही कई लोग अपने विद्युत तार को खींचकर भागते हुए भी नजर आए। पूछे जाने पर एसडीओ विद्युत नीरज कुमार ने बताया कि कोई भी उपभोक्ता बिना विद्युत कनेक्शन के विद्युत का उपयोग करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
