Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsHonor Ceremony for Scholarship Achievers at Composite School Mehadiyakund

छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल छात्रों को किया सम्मानित

Mau News - दोहरीघाट के कम्पोजिट विद्यालय मेंहदीयाकुंड में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा 2024-25 में सफल छात्रों अनुराग और किशन का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बीईओ मुकेश कुमार ने उन्हें 1000...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 11 March 2025 02:10 PM
share Share
Follow Us on
छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल छात्रों को किया सम्मानित

दोहरीघाट(मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय मेंहदीयाकुंड पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा 2024-25 में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यालय के दो बच्चों सम्मानित किया गया। बीईओ मुकेश कुमार ने सभी बच्चों का मलापर्ण कर पुरुष्कृत किया। कम्पोजिट विद्यालय मेंहदीयाकुंड के कक्षा आठवीं के अनुराग और किशन ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा पास कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इन दोनों सफल बच्चों को नौंवी कक्षा से 12वीं तक हर महीने 1000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। विद्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में दोनों प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत एवं सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। वहीं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बीईओ मुकेश कुमार ने कहा कि छात्र छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं दोनों छात्र बधाई के पात्र हैं। कहा कि प्रतियोगिता में छात्रों का प्रयास सराहनीय है, ऐसे ही अन्य छात्रों को भी इनसे सीख लेकर तैयारी करनी चाहिए। इस दौरान एआरपी सुजीत कुमार राय, अखिलेश यादव, राम शिरोमणि, अनिल कुमार तिवारी, अभिषेक सिंह, विनीत तिवारी, भारतेंदु सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें