Hindi Fortnight Program Celebrated with Lectures and Poetry in Madhuban विकसित भारत की कल्पना हिन्दी के बिना संभव नहीं, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsHindi Fortnight Program Celebrated with Lectures and Poetry in Madhuban

विकसित भारत की कल्पना हिन्दी के बिना संभव नहीं

Mau News - मधुबन में 14 से 28 सितंबर तक हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत विशेष व्याख्यान और काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. जैनेन्द्र कुमार पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित किया। डॉ. शुभनीत कौशिक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 21 Sep 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
विकसित भारत की कल्पना हिन्दी के बिना संभव नहीं

मधुबन(मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के डुमरी मर्यादपुर में 14 से 28 सितम्बर तक चलने वाले हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत विशेष व्याख्यान एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि हिन्दी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. जैनेन्द्र कुमार पाण्डेय, मुख्य वक्ता डॉ.शुभनीत कौशिक , ई. प्रवीण कुंवर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य वक्ता ने विकसित भारत में हिन्दी की भूमिका विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि हिन्दी सबसे सरल व सुगम भाषा है। विकसित भारत की कल्पना हिन्दी के बिना संभव नहीं है। इस अवसर पर कवियों ने काव्यपाठ कर कार्यक्रम को और रोचक बना दिया।

धन्यवाद ज्ञापन डा.वाईपी सिंह ने दिया। कार्यक्रम का संचालन मोबिन अहमद ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ। इस मौके पर रूखसाना, यादवेन्द्र कुमार, डा.अजीत कुमार, तवस्सुम अली, अखिलेश कुमार, एहतेशाम, निकिता पाठक , मोनू ,हेमंत यादव आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।