आरोग्य मेले में चर्म रोग, बीपी और सांस के मरीज बढ़े
Mau News - मऊ में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ, जिसमें 1738 मरीजों का इलाज 77 डॉक्टरों ने किया। 8 गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल में भेजा गया। स्वास्थ्य मेले में ठंड के मौसम में सावधानी...

मऊ। जिले में संचालित 40 पीएचसी पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। इसमें पहुंचे 1738 मरीजों का 77 डाक्टरों ने उनके सेहत की जांच की। इनमें से आठ गम्भीर मरीजों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया। मेले में पहुंचे 36 पात्रों के गोल्डन कार्ड भी बनाये गये। स्वास्थ्य मेले में चर्म रोगों के साथ ही बीपी और सांस के मरीजों की संख्या अधिक रही। डाक्टरों की टीम ने सर्दी, जुकाम और बुखार को नजर अंदाज नहीं करने की सलाह दी। इस समय पड़ रही ठंड के बीच सावधानी बरतने पर जोर दिया। चिरैयाकोट संवाद के अनुसार रविवार को रानीपुर सीएचसी अधीक्षक डा.अशोक कुमार चौहान की देखरेख में कुल छह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। जिसमें कुल 448 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवा उपचार किया गया। चिरैयाकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी धर्मेन्द्र मणि त्रिपाठी आदि ने कुल 169 मरीजों का उपचार किया। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सचुई में डा.सौरभ सिंह की देखरेख में 57 मरीज, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरहट में डा.कमलेश कुमार गुप्ता आदि ने 65 मरीजों का दवा उपचार हुआ। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काझाखुर्द में डा.अजहरुद्दीन आदि ने 104मरीज, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काझा में योगेश गीरी ने 43मरीज, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनपुरा में डा.धर्मेन्द्र, फार्मासिस्ट सर्वेश यादन ने 10 मरीजों का नि:शुल्क दवा उपचार किया।
मधुबन संवाद के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। मेले में कुल 49 मरीजों का नि:शुल्क इलाज हुआ और साथ में इन्हें नि:शुल्क दवाइयां भी दी गई। तैनात चिकित्सक एसएन राम एवं डा.एनके गौतम ने स्वास्थ्य मेला में आए मरीजों को दवाओं के साथ-साथ ठंड के मौसम से सतर्क रहने की सलाह दी। चिकित्सकों के अनुसार ऐसे मौसम में सतर्कता ही सबसे बड़ा इलाज है। थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। इस लिये कुछ जरूरी सावधानियां अपना कर सामान्य मौसमी बीमारियों की चपेट में आने से बचा जा सकता है।
मुहम्मदाबाद गोहना संवाद के अनुसार ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। इस मेले में चिकित्सक डॉक्टर जावेद अहमद, डॉक्टर मोहम्मद शारिक समेत अन्य चिकित्सकों ने 138 मरीजों की जांच कर उन्हें दवा दी। डाक्टरों ने कहा कि ठंड ने दस्तक दे दी है। बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकले। स्वास्थ्य है तो सब कुछ है। इस मौके पर फार्मासिस्ट हंसराज यादव, सरोज कुमार, राजेंद्र कुमार समेत स्टाफ नर्स, एनम उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।