प्रसूताओं को आईएफए टेबलेट की जानकारी दी जाएगी
Mau News - स्वास्थ्य विभाग प्रसूताओं को प्रसव के छह माह बाद तक आयरन फोलिक एसिड (आईएफए) टेबलेट के प्रयोग की जानकारी देगा। गर्भावस्था में सही पोषण गर्भवती और शिशु के विकास के लिए आवश्यक है। एसीएमओ डॉ. बीके यादव के...

मऊ, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रसूताओं को प्रसव के छह माह बाद तक आयरन फोलिक एसिड (आईएफए) टेबलेट के प्रयोग की जानकारी दी जाएगी। गर्भावस्था के दौरान सही पोषण गर्भवती और गर्भस्थ शिशु दोनों के लिए ही बहुत जरूरी होता है। इसलिए गर्भवती के समुचित खानपान का ख्याल रखना परिवार के हर सदस्य की जिम्मेदारी है। विभाग की तरफ कहा गया है कि गर्भावस्था में पोषण की कमी शिशु के विकास में बाधक बन सकती है।एसीएमओ डॉ. बीके यादव ने बताया कि शासन के निर्देश पर जच्चा और बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए आईएफए टैबलेट के प्रयोग के बारे में जागरूक किया जा रहा है। सप्ताह में दो बार गांव में आयोजित होने वाले वीएचएनडी सत्र में महिला का निःशुल्क दवा दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।