
कुश्ती में 45 जोड़ी पहलवानों ने आजमाए दांव
संक्षेप: Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना के जमालपुर मोहल्ले में हर साल की तरह इस वर्ष भी एक भव्य मेला एवं कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 45 पहलवानों ने भाग लिया, जिसमें मनीष पहलवान ने जीत हासिल की।...
मुहम्मदाबाद गोहना। कस्बे के जमालपुर मोहल्ले में देवरानी जेठानी पोखरे पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंगलवार को भव्य मेला एवं कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हनुमान मंदिर सेवा समिति के तरफ से आयोजित इस कुश्ती प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से कुल 45 जोड़ी पहलवानों ने दाव आजमाएं। कुश्ती प्रतियोगिता में बलिया के रहने वाले मनीष पहलवान एवं स्टेडियम मऊ के पहलवान सतीश के बीच पांच मिनट की जोरदार कुश्ती हुई। जिसमें पहलवान मनीष ने अपने प्रतिद्वंदी को चीत करते हुए विजई रहा। इसी तरह मिंटू पहलवान मुहम्मदाबाद गोहना एवं शुभम पहलवान बलिया के बीच जोरदार कुश्ती हुई।

जिसमें शुभम पहलवान ने पिंटू मुहम्मदाबाद गोहना को पटकनी देकर विजय श्री पर कब्जा कर लिया। तीसरी कुश्ती के रूप में उत्तर प्रदेश केसरी पहलवान शुभम यादव निवासी मुहम्मदाबाद भुईलीपुर एवं गाजीपुर निवासी मुन्ना के बीच आठ मिनट की कुश्ती हुई। जिसमें दोनों पहलवानों ने अपने कलाओं का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे पर टूट पड़े। जिसे देखकर उपस्थित भीड़ तालियां बजाने लगी। अंत में इन दोनों पहलवानों के बीच कुश्ती प्रतियोगिता बराबरी पर रही। फैजाबाद के महताजपुर के पहलवान कल्लू एवं सरया निवासी पहलवान राधेश्याम के बीच बराबरी पर रही। अयोध्या मिलकेपुर निवासी सूर्य प्रकाश एवं थाईलैंड में परचम लहराने वाला पहलवान गोरखपुर के डेरवा गांव निवासी जितेंद्र के बीच पांच मिनट की जोरदार कुश्ती हुई। जिसमें दोनों पहलवान एक दूसरे को पटकनी न दे सके और बराबरी पर रही। इस कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा.प्रवीण मद्धेशिया एवं नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। संचालन हरिवंश यादव पहलवान तथा रेफरी की भूमिका हवलदार पहलवान ने निभाई। कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान समिति के अध्यक्ष सुभाष यादव, प्रदीप कुमार गुप्ता, नाटे यादव, प्रदीप जायसवाल, भूषण यादव, अजीत जायसवाल, स्वतंत्र श्रीवास्तव मास्टर, शशांक त्रिपाठी उर्फ चंकी बाबा, संजय मिस्त्री, शिवचंद यादव, बेचू मौर्य, अवधेश चौहान आदि मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




