महाराजा अहिबरन की निकाली गई भव्य शोभायात्रा
Mau News - मऊ में बरनवाल युवा मंच के तत्वावधान में महाराजा अहिबरन की जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बरनवाल समाज के सदस्यों ने समाज के उत्थान के लिए संकल्प लिया। यात्रा में बैंड-बाजा, रंग-बिरंगी पताकाएं और...

मऊ। बरनवाल युवा मंच मऊ के तत्वावधान में रविवार को महाराजा अहिबरन की जयंती अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भव्य शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में बरनवाल समाज के सदस्य राजस्थान भवन से सदर चौक, सिंधी कॉलोनी, बाल निकेतन, भीटी होते हुए कैंप कार्यालय पर पहुंचा। इस दौरान बरनवाल समाज के सदस्यों ने समाज के उत्थान के लिए संकल्प भी लिया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बरनवाल युवा मंच के तत्वावधान में शोभा यात्रा और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बैंड बाजा और विभिन्न झांकियों से लैस शोभा यात्रा तिरंगे झंडे के साथ-साथ बरन ध्वज व अन्य रंग बिरंगी पताकाओं के साथ निकाली गई। भारत माता, तपस्विनी देवी जनक दुलारी, रानी लक्ष्मीबाई, शिव पार्वती, राम दरबार और बरनवाल वंश के संस्थापक महाराजा अहिबरन की संजीव और मनोहारी दर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यात्रा में बरनवाल सेवा समिति कोपागंज, मधुबन, बहादुरगंज, घोसी, मुहम्मदाबाद आदि क्षेत्रों से बरनवाल समाज मऊ और बरनवाल सेवा समिति के सदस्य शामिल रहे। उ.प्र. प्रदेशीय बरनवाल वैश्य सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बरनवाल ने बताया कि महाराजा अहिबरन का जन्म 26 दिसंबर के दिन हुआ था। कार्यक्रम को सफल बनाने में चेयरमैन फूलपुर रामाशीष बरनवाल, उत्तर प्रदेशीय बरनवाल वैश्य सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बरनवाल, भूतपूर्व पीसीएस अधिकारी ईश्वर चंद्र बरनवाल, कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद बरनवाल, अभिषेक बरनवाल उर्फ लक्की, पूर्व विधायक विजय राजभर, मास्टर बरनवाल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।