Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsGrand Fair at Syed Baba s Shrine in Muradpur on January 14th

सैयद बाबा के मजार पर चढ़ाई चादर, मांगी मन्नतें

Mau News - मुरादपुर ग्राम सभा में सैयद बाबा की मजार पर 14 जनवरी को विशाल मेला लगा। विधायक डॉ. एचएन सिंह पटेल और ग्राम प्रधान रामजन्म गुप्ता ने मेले का शुभारंभ किया। यह मेला विभिन्न धर्मों के अनुयायियों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 15 Jan 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
सैयद बाबा के मजार पर चढ़ाई चादर, मांगी मन्नतें

दोहरीघाट। क्षेत्र के मुरादपुर ग्राम सभा में सैयद बाबा की मजार पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 जनवरी को मंगलवार को विशाल मेला लगा। मेले का शुभारंभ आजमगढ़ जनपद के सगड़ी विधायक डॉ. एचएन सिंह पटेल और गोंठा ग्रामसभा के ग्राम प्रधान इं. रामजन्म गुप्ता ने सैयद बाबा की मजार पर चादर चढ़ा कर किया। इसके बाद आए हुए अतिथियों का कार्यक्रम के आयोजक स्व. रक्षा यादव के पुत्र विजय कुमार यादव, पूर्व ग्राम प्रधान रामबचन यादव और वर्तमान ग्राम प्रधान रमेश यादव ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। बड़रॉव ब्लॉक क्षेत्र के मुरादपुर में सन 1963 से अनवरत हर वर्ष 14 जनवरी को विशाल मेला लगता है। यह दरगाह आज भी हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई समेत विभिन्न धर्मों के लाखों अनुयायियों के लिए भक्ति, आस्था और श्रद्धा का एक ऐसा केन्द्र है जहां दुखियारे और परेशान हाल लोग रोते हुए आते हैं और दर्शन करने के उपरान्त मुस्कुराते हुए अपने घरों को लौटते हैं। मेले में लोगों द्वारा सैयद बाबा की मजार पर चादर, धूप, अगरबत्ती आदि चढ़ाया और जलाया जाता है। श्रद्धालु अपनी मन्नतें पूरी होने पर चादर चढ़ाते हैं। मेले तरह तरह की दुकान सजी हुई थी। बच्चों ने खूब मस्तियां की एवं खिलौने, गुब्बारे आदि की खरीदारी भी की। महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन के सामानों सहित घरेलू वस्तुओं की खरीदारी की। इस मेले को देखने एवं चादरपोशी के लिए आसपास के गांव सहित अन्य जनपदों से लोग आए हुए थे। मेले के आयोजनकर्ता विजय बहादुर यादव ने बताया कि जो भी बाबा के मजार पर आकर सजे मन से मन्नत मांगता है। उसकी बाबा अवश्य मन्नतें पूरी करते हैं। इस दौरान अंकित यादव, अजय यादव, अर्जुन यादव, रामशरण, रामप्रवेश राय, अरविंद राय, लाला यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें