हवन में आहुति के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन
Mau News - मऊ के दोहरीघाट ब्लॉक के फरसरा खुर्द गांव में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का हवन के साथ समापन हुआ। श्रद्धालुओं ने हवन कुंड में आहुति देकर सुख-शांति की कामना की। पंडित वनमाली उपाध्याय ने भक्ति...
मऊ, संवाददाता। दोहरीघाट ब्लॉक क्षेत्र के फरसरा खुर्द गांव में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का मंगलवार को हवन के साथ समापन हुआ। श्रद्धालुओं ने हवन कुंड में आहुति देकर परिवार और समाज की सुख शांति की कामना की। मुख्य यजमान पूर्व ग्राम प्रधान दमयंती देवी और रामज्ञा राय ने पंडित वनमाली उपाध्याय की देखरेख में विधि विधान और श्रद्धा के साथ सुबह नौ बजे शुरू किया। सर्वप्रथम पूजन अर्चन का कार्यक्रम चला। इसके बाद हवन कुंड में आहुति डालने का कार्यक्रम शुरू हुआ। जो दोपहर तक चलता रहा। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। हवन के दौरान पंड़ित वनमाली उपाध्याय ने कहा कि आत्मा को जन्म और मृत्यु के बंधन से मुक्त कराने के लिए भक्ति मार्ग से जुड़कर सत्कर्म करना होगा। कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।